
ठाकुर राधारमण मंदिर में सेवा लाड़ोत्सव में बाबा चित्र-विचित्र के साथ प्रदेश के ऊर्जामंत्री ने गाया भजन
मथुरा। वृंदावन में सप्त देवालयों में से एक ठा. राधारमण मंदिर में बीती देरशाम ठाकुरजी के सेवा लाड़ोत्सव की धूम मची हुई है। देशी-विदेशी भक्त भगवान के इस महाउत्सव में भावविभोर हो जमकर डुबकी लगा रहे हैं। यहां लाड़ोत्सव के दौरान प्रदेश के ऊर्जामंत्री ने भाव विभोर होकर ठाकुर राधारमण मंदिर में ठाकुरजी के दर्शन किए वहीं भजन गायक बाबा रसिका पागल के शिष्य बाबा चित्र विचित्र के साथ ठाकुजी को लाड़ दिखाया है। उनकी आवाज सुनकर वहां मौजूद श्रोतागण भक्ति भाव में डूब गए।
ठाकुरजी के लाड़ोत्सव अंतर्गत हरिदासीय सम्प्रदाय के प्रख्यात भजन गायक बाबा रसिका पागल के शिष्य बाबा चित्र-विचित्र ने सुरीली आवाज से राग सेवा के माध्यम से ठाकुरजी को लाड़ लढ़ाया। ठा. राधारमण मंदिर में आदित्यम सेवा संस्थान द्वारा आयोजित सेवा लाड़ोत्सव में सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठानों के साथ ठाकुरजी के दर्शन को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। शाम को मंदिर के पट खुले तो सांस्कृतिक आयोजनों का आनंद लेने के लिए भक्तों का सैलाब मंदिर में जुट गया। मंदिर सेवायत आदित्य गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुर का विशेष श्रंगार कर महा आरती उतारी गई। जिसके दर्शनों के लिए भक्त खासे लालायित नजर आए। मंदिर परिसर ठाकुर राधा रमणलाल जू के उदघोषों से गुंजायमान हो उठा। ठाकुरजी को छप्पन भोग निवेदित कर लाड़ लड़ाया गया। जैसे ही सेवायत गोस्वामियों द्वारा प्रसाद वितरित किया गया तो भक्तों में होड़ सी लग गयी। लाडो उत्सव के अंतर्गत ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा दर्शन करने पहुंचे। यहां भजन गायक चित्र विचित्र के भजन सुन वह मंत्र मुग्ध हो गए। ऊर्जा मंत्री ने भजन गायक चित्र विचित्र के समीप बैठकर भजन गाना शुरू कर दिया। ऊर्जा मंत्री भजन गायकों के साथ खुद भी सुर ताल मिलाते दिखाई दिए। भजन गायक बाबा चित्र- विचित्र के भजनों को सुनकर वहां मौजूद भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर सोनल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, वीना गोस्वामी, साधना गोस्वामी, देव्यांश गोस्वामी, आशी अग्रवाल, अमित शर्मा, रोहित टुंबड़िया, अंकिता अग्रवाल, विकास शर्मा, याविका विभूति आदि उपस्थित थे।