परिचित बनकर ऑनलाइन ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

 

 

मथुरा।गोवर्धन में बैंक खातों से ऑनलाइन ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एन्ड्राईड मोबाइल, फर्जी आधार कार्ड, ए.टी.एम. कार्ड, सिमकार्ड, नगदी व मोटर साइकिल बरामद की है।प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र ने बताया कि चैकिंग के दौरान मुडसरेस से राजस्थान जाने वाले मार्ग पर बने पुलिस बूथ बहद ग्राम मुडसेरस से दो साइबर अपराधी फरुक पुत्र जाकर सन्ना पुत्र मुश्ताक निवासीगण बड़ी मस्जिद के पास ग्राम देवसेरस थाना गोवर्धन को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 15 एन्ड्राईड मोबाइल व 5 कीपैड मोबाइल, 5 फर्जी आधार कार्ड, 1 मिनी

ए.टी.एम. मशीन, 5 ए.टी.एम. कार्ड, 2 सिमकार्ड, 3750 रुपये, एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह फर्जी पहचान पत्र से असम, बिहार, झारखण्ड आदि से सिम निकलवाकर तथा फर्जी बैंक एकाउन्ट खुलवाकर तथा ट्रू- कॉलर, फेसबुक, से अज्ञात नम्बरो पर फर्जी सिम से कॉल कर व फेसबुक आदि सोशल साइटस, फोन पे से जानकारी हासिल कर जान पहचान वाला बनकर उनके व्हाट्सएप व मो.नं. पर कॉल कर उनको झांसे में लेकर अवैध रूप से उनके खाते से क्यूआर कोड़ और यूपीआई आईडी के माध्यम से अपने फर्जी खातो में पैसा डलवाकर धोखा धडी करके ठगे गये रूपयो को आपस में बाट लेते है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]