
ऑनलाइन ठगी करने वाले दो शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे
मथुरा।ऑनलाइन लगी करने वाले को शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन के पास से दो मोबाइल फोन, 17 फर्जी सिम कार्ड, 02 फर्जी एटीएम कार्ड व 03 फर्जी आधार कार्ड तथा ब्लैकमेलिंग से सम्बन्धित वीडियो आडियो डाटा बरामद हुए हैं।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर फर्जी बैंक अधिकारी बन जनता के लोगों की उकसाकर व अशील वीडियो बनाकर अवैध तरीके से धमकी देकर धन अपने फर्जी बैंक खातों, पेटीएम, फोनपे गूगल में
से पैसे डलवाने वाले गैंग के मन्जूर खाँ पुत्र आमीन खाँ, ताहिर पुत्र आबाद खां निवासी ग्राम करवास थाना शेरगढ़ को शाकिर के दुकान का चबूतरा ग्राम करवास से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तगण एक संगठित गिरोह बनाकर आबादी क्षेत्र से दूर सूनसान जगह बैठकर सोशल मीडियो पर वीडियो कॉल कर व चैट द्वारा लोगों को नग्न होकर बात करने के लिए उकसा कर उनके अधील वीडियो बनाकर उनो अपने जाल में फंसाकर उस वीडियो को सोशल मीडिया पर
वॉयरल कर समाज में बदनाम करने की धमकी देकर व्यक्तियों की फेसबुक आईडी वाटसअप मैसेजर पर रिक्वेस्ट भेजकर अबोल चैट कर व्यक्तियों को न्यूड होकर बाते करने के लिये उकसाते है तथा चोडियो काल करके सामने वाले कालर को अप्लीकेशन व दुसरे फोन में अशील वीडियो चलाकर स्क्रीन रिकार्ड करके वीडियो बना लेते है तथा उस व्यक्ति को नहीं भेजकर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करके बदनाम करने का डर दिखाकर उससे अवैध तरीके से अपने फर्जी
पेटीएम, फोन -पे, गूगल-पे, फर्जी एकाउन्ट में पैसे इलवाते है।
व्यक्ति बदनामी के डर से पैसे इनके एकाउन्टस में ट्रान्सफर कर देता है तो उससे कई-कई बार पैसे ट्रान्सफर करवा लेते है। जब व्यक्ति पैसे देने में आना-कानी करता है तो उनका एक साथी जिसके नम्बर पर कालर पर पुलिस ऑफिसर काल आने पर दिखाते है उस व्यक्ति को काल कराते है जिसको वीडियो बनी है कि तुम्हारी अशील वीडियो सोशल साइट्स पर अपलोड हो चुका है तुम्हारे खिलाफ कार्यवाही होगी, इससे वह व्यक्ति डरकर अपराधियों के फर्जी एकान्ट्स में फिर पैसे डालता है ज्यादा परेशान होकर कुछ व्यक्ति आत्महत्या भी कर लेते है। पैसे लेकर अपना नम्बर बन्द कर लेते है। जिनके सभी नम्बर व पहचान पत्र / आधार कार्ड फर्जी होते है। जिसके कारण अपराधी पुलिस की पकड़ में नहीं आते है।