
अखिल भारत हिंदू महासभा दिल्ली से जन्मभूमि शिला यात्रा करेगी प्रारंभ
मथुरा।श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण हेतु सिला संग्रह संयोजन अभियान तेज जैसा की 6दिसंबर को अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी के निदर्शन में मथुरा के यमुना घाट स्थित विश्राम घाट पे शीला पूजन कर मंदिर निर्माण हेतु बिगुल फूंक दिया गया। वहीं मथुरा में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी एवम जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा के अध्यक्षता में एक पत्रकार वार्ता डेम्पियर नगर स्थित एक होटल में आयोजित की गई जिसमे जानकारी प्रदान की गई है की यति नरसिंहानंद सरस्वती के अध्यक्षता में दिल्ली से शीला संग्रह यात्रा आरंभ होगी जो उत्तर प्रदेश बिहार बंगाल असम एवम भारत के अन्य हिस्सों में होते हुए मथुरा में लाया जाएगा जिसमे सभी राज्यों के पधाधिकारी शामिल होंगे जिससे श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर निर्माण को और बल मिलेगा आज के वार्ता में सभी सदस्य मौजूद रहे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी राष्ट्रीय युवा प्रभारी – बिक्रम वैश्य” जिला प्रभारी राजवीर दीक्षित” जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ” मुकेश कुमार “रवि पाराशर जिला प्रवक्ता प्रवीण मिश्रा जिला महामंत्री पंकज बसिष्ठ, सियाराम तिवारी जिला संयोजक योगेश गौतम,जिला सचिव राजकुमार यादव, श्याम सिंह राजकुमार जादौन, ब्लॉक अध्यक्ष ” यशपाल सिंह कान्हा चतुर्वेदी”रणधीर सिंह, सागर चतुर्वेदी, भूरा पण्डित, मोंटी. राधाबल्ब, शिव कुमार, अरविन्द प्रधान, बंटी सिंह, प्रेम प्रधान, राजकुमार शर्मा, अनूप सिंह, विनोद शर्मा, नंदो पंडित आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे |