
भाजपा पूर्व महानगर अध्यक्ष ने नारियल फोड़ कर सड़क का किया शिलान्यास
मथुरा : नगर निगम मथुरा वृंदावन के वार्ड नंबर 5 बलदेव रोड से नंदन विहार कॉलोनी तक पूर्व महानगर अध्यक्ष भाजपा चेतन स्वरूप पाराशर ने नारियल फोड़ कर सड़क का शिलान्यास किया वही नंदन विहार कॉलोनी के निवासियों ने पटवा पहनाकर स्वागत किया इस मौके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष भाजपा चेतन स्वरूप पाराशर ने कहा शहर का विकास और साफ-सफाई सरकार की प्राथमिकता रही है वहीं भाजपा के मनोनीत पार्षद चंद्रप्रकाश पाराशर ने बताया मथुरा के विकास में कभी कमी नहीं आने दी जाएगी उनकी निधि से 25लाख रुपए की लागत से खरंजे का निर्माण होगा इसका लगभग 400 परिवारों को लाभ मिलेगा वही भाजपा नेता नीरज शर्मा ने बताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार के छह माह बीतते-बीतते यह साफ कर दिया है कि जो अधिकारी सरकार और जनता की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरेगा या सरकार की छवि के लिए सवाल बनेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।
इस अवसर पर अशोक कुमार पार्षद , अजय सिंह राजावत पार्षद , दिनेश कुमार पाराशर , नरेश कुमार सारस्वत फौजी, विजय शर्मा पार्षद , गेंदालाल गुप्ता, कुलदीप पाठक , नन्हे पंडित , श्याम शर्मा , दीपक , पप्पू फौजी सुनील दक्ष प्रजापति, आदि उपस्थित थे