बंदर समस्या के समाधान के आश्वासन पर नगर निगम नाकाम, जाग्रति ब्रज मण्डल करेगा 3 दिवसीय धरना प्रदर्शन

 

 

 

मथुरा।  जाग्रति ब्रज मण्डल कार्यकारिणी की बैठक छत्ता बाजार स्थित लक्ष्मी नारायण मन्दिर पर अध्यक्ष श्रीमती गंगारानी चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में संगठन विस्तार को लेकर चर्चा हुई एव आम सहमति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि पूर्व में नगर निगम द्वारा ब्रज मण्डल मथुरा नगर क्षेत्र में बंदरों की समस्या का यथाशीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया गया था किन्तु नगर निगम मथुरा वृन्दावन द्वारा इसके लिए कोई सार्थक प्रयत्न नहीं किया गया जिसके चलते सभी ब्रजवासीयों व श्रद्धालुओं को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय जन मानस का जीना दुश्वार हो गया है।

ब्रज मण्डल मथुरा नगर के नागरिकों को आएदिन बन्दरों के आतंक का शिकार होना पड़ रहा है जिससे उनके जानमाल का खतरा बढ़ गया है ऐसे में जाग्रति ब्रज मण्डल के पदाधिकारियों व सदस्यों ने आज की बैठक में आमसहमति से यह निर्णय लिया है कि जाग्रति ब्रज मण्डल के तत्वावधान में बन्दर भगाओ अभियान शुरू किया जाएगा जिसके प्रथम चरण में दिनांक 16 से 18 तक 3 दिवसीय कोविड 19 के नियमानुसार शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन विकास बाजार स्थित गाँधी प्रतिमा स्थल पर दिया जाएगा।

जाग्रति ब्रज मण्डल सम्पूर्ण बृजवासियों से इसमें सहयोग की अपील करता है।

बैठक में क्रमशः सर्वश्री पूर्व सभाषद डॉ रमा चतुर्वेदी, किरन, साधना, रश्मि, अनिता पाठक, प्रीति, अनुपमा, आभा ज्योत्स्ना, बीना, नीलम, मीना, रितु, कल्पना, आशा, सुमनलता, रेखा, ऊषा, शारदा, उपस्थित रहे। बैठक का कुशल संचालन रश्मि चतुर्वेदी ने किया

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]