
मथुरा के जल्द बदलेंगे जिला व महानगर अध्यक्ष:प्रकाश
मथुरा।भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला और महानगर अध्यक्ष के नामों पर हलचल तेज हो गई है। प्रदेश नेतृत्व द्वारा जल्दी ही जिला और महानगर अध्यक्ष के नामों की घोषणा की जाएगी। प्रदेश की टीम में मथुरा में कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के नामों का अपने अपने सुझाव मांगे हैं ।गुरुवार को पुष्पांजलि स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर जनपद प्रभारी के रूप में आए प्रकाश शर्मा ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की ।बैठक में संगठन द्वारा कराए गए कार्यों पर चर्चा भी साथ ही साथ भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से उनके द्वारा सुझाव मांगे गए। दे जनपद मथुरा प्रकाश शर्मा के साथ रहे विनोद अग्रवाल ने आगामी भारतीय जनता पार्टी के जिला और महानगर अध्यक्ष के नाम की घोषणा को लेकर कहा। भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है और संगठन के बारे में सभी कार्यकर्ता पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया और सुझाव मांगे बैठक में पूर्व अध्यक्ष चेतन स्वरूप पाराशर महामंत्री राजवीर सिंह, राजू यादव, प्रदीप गोस्वामी,चिंताहरण चतुर्वेदी, सुनील चतुर्वेदी ,मुकेश आर्यबन्धु, और मीडिया प्रभारी, श्याम चतुर्वेदी, विजय शर्मा,गजेंद्र चौधरी, सुरेंद्र निषाद, श्याम शर्मा, नीरू सक्सेना, कुंज बिहारी चतुर्वेदी एवं सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे.