
कारागार राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
मथुरा । माननीय कारागार राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री धर्मवीर प्रजापति जी के द्वारा जिला कारागार मथुरा का निरीक्षण किया गया। माननीय मंत्री जी के साथ प्रभारी उप महानिरीक्षक कारागार, आगरा परिक्षेत्र आगरा भी मौजूद थे। कारागार के मुख्य द्वार पर उपस्थित जेल गार्द द्वारा सलामी दी गयी। माननीय मंत्री जी द्वारा कारागार में निरुद्ध सभी बंदियों को दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भैया दूज की शुभकामनाऐं दी तथा कारागार में
सभी बंदियों को माननीय मंत्री जी द्वारा मिष्ठान वितरित किया गया।
मा० मंत्री जी द्वारा बन्दियों से संवाद करते हुये कहा गया कि आपसे से जो जाने अनजाने में अपराध हुआ है उसका पश्चाताप कीजिए तथा घटित अपराध को भूलकर आत्म चिन्तन करते हुये अपनी समस्त बुराईयों को कारागार के अन्दर छोड़कर तथा कुछ हुनर सीखकर कारागार से बाहर जाने को कहा गया। माननीय मंत्री जी द्वारा कारागार में सबसे अधिक जनसंख्या युवा वर्ग की होने पर व्यथित होते हुये उनको अपने आचरण में सुधार करने हेतु निर्देशित करते हुये उनके द्वारा यह भी कहा गया कि जो अपने माता- पिता को दुःख देता है वह कभी संसार में सुखी नहीं रह सकता है। आपके कारागार के अन्दर आ जाने से सबसे अधिक दुखः माता-पिता व परिवारीजनों को ही होता है। कारागार से बाहर निकल कर फिर से आपसे ऐसा कोई कार्य न हो जिससे पुनः कारागार में आना पड़े । मा0 मंत्री जी के उद्बोधन को सुनकर कई बंदियों को उनके द्वारा किये गये अपराध का पश्चाताप होने लगा और जोर-जोर से विलाप करने लगे तथा उन बंदियों द्वारा मा० मंत्री जी के समक्ष भविष्य में पुनः अपराध न करने का संकल्प लिया गया। माननीय मंत्री जी कारागार की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कारागार की साफ-सफाई एवं व्यवस्था की सराहना की गयी। माननीय मंत्री जी द्वारा निर्देश दिये गये कि भैया दूज के शुभ अवसर पर कारागार में निरुद्ध बंदियों से बाहर से मुलाकात पर आने वाली बहनों का विशेष ध्यान रखते हुये उनकी बैठनें, जलपान आदि की समुचित व्यवस्था कराई l इस अवसर पर प्रभारी उप महानिरीक्षक कारागार, आगरा परिक्षेत्र आगरा श्री आर0के0 मिश्र , जेल अधीक्षक श्री बृजेश कुमार, चिकित्साधिकारी डा० उपेन्द्र पाल सिंह सोलंकी, डा०उत्पल सरकार, कारापाल श्री महाप्रकाश सिंह, उप कारापाल सुश्री करुणेश कुमारी, श्रीमती शिवानी यादव, श्री अनूप कुमार, फार्मासिस्ट श्री रमाकान्त वर्मा व अन्य कारागार कार्मिक उपस्थित रहे।