
शहर का चहुंमुखी विकास मेरा लक्ष्यः धर्मवीर
मथुरा।कोसीकलां में शहर का सर्वांगीण विकास कराना मेरा लक्ष्य है। जिसको लेकर आगे बढ रहे हैं। विकसित शहर से शहरवासियों की पहचान होगी जिसके लिए पालिका प्रशासन तरह से पूरे जोर शोर से विकास कार्यों कराने के प्रयासों में जुटा रहेगा। हर गली, मोहल्ले के रास्ते साफ सुथरे और विकसित होंगे। चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल ने शहर के वार्ड संख्या नौ की भातू कालोनी इलाके में इंटर लॉकिंग सड़क के शुभारम्भ के मौके पर कहे। उन्होंने कहा कि शहर की साफस्वच्छ और विकसित तस्वीर शहर वासियों के सामने होगी समस्या का समाधान कराने प्रयास किया जाएगा। इससे चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल ने कालोनी के बुजुर्ग श्याम भातू से हर का पूर्व नारियल तुडवाकर एवं पूजा पाठ कराकर मार्ग निर्माण कार्य शुभारम्भ कराया। चेयरमैन ने बताया कि इसके अलावा शहर में दो दर्जन स्थानों पर विकास कार्य
कराए जाने प्रस्तावित हैं। जल्द इनकी शुरूआत होगी। इस अवसर पर सभासद विष्णु सैनी, लवली वर्मा, लोकेश गर्ग, रामप्रसाद ठेकेदार आदि उपस्थित रहे।