
केशव धाम में मनाया गया अन्नकूट प्रसादम
कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में पहुँचे ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर
वृंदावन । वृंदावन के बुर्जा मार्ग स्थित केशव धाम में अन्नकूट प्रसादम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। वही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक महेंद्र ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और उन्होंने कहा कि गोवर्धन पूजा का पर्व मानव और प्रकृति के बीच के संबंधों को दर्शाता है। भगवान श्री कृष्ण ने सभी ग्वाल वालों और ब्रज वासियों को संगठित कर देवराज इंद्र का मान मर्दन कर लोक संगठन और लोक शक्ति का संदेश दिया था। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि मोदी सरकार में हिंदू धर्म संस्कृति संस्कारों व धार्मिक स्थलों का उत्थान हो रहा है। सरकार ‘सेवा ही संकल्प’ के साथ काम कर रही है। वहीं उन्होंने कहा कि केशव धाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अनेक प्रकार के प्रकल्पो की सेवा स्थली है। यहां केशव छात्रावास, वेद विज्ञान शोध केंद्र, कृष्ण कथा प्रशिक्षण केंद्र, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय अध्ययन केंद्र, गौ सदन, केशव धर्मार्थ होम्योपैथिक चिकित्सालय आदि अनेक प्रकल्प चल रहे हैं।
वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से केशव धाम के अध्यक्ष नारायण दास अग्रवाल, मंत्री सतीश चंद्र, निदेशक ललित कुमार, पूर्व सांसद तेजवीर सिंह, विधायक श्रीकांत शर्मा ,अनिल पाराशर, नवीन मित्तल, रविकांत गर्ग, विधायक पूरन प्रकाश, वीरेंद्र मिश्र, अशोक चौबे, राजाभोज, विजय शर्मा पार्षद , श्याम शर्मा , विनीत द्विवेदी, वैभव अग्रवाल, प्राण बल्लभ दुबे आदि उपस्थित रहे।