
महाविद्या कॉलोनी में बने 51 फुट के गिरिराज
मथुरा। महाविद्या चौराहा स्थित श्री गिरिराज मंदिर में क्षेत्र के सर्वाधिक गाय के गोबर से निर्मित 51 फुट के गिर्राज जी बनाए गए जानकारी देते हुए शैलेंद्र ने बताया 24 वर्षो से इसी प्रकार गोबर से गिर्राज जी बनाए जाते हैं रात को सामूहिक श्री गिर्राज पूजा महोत्सव का आयोजन किया जाता है गिर्राज महाराज का अभिषेक पूर्वान्ह 11:00 बजे किया गया कार्य को फूल बंगला सजाया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या रात्रि को होगी एवं 12:00 बजे श्री गिरिराज जी की महाआरती की जाएगी 51 फुट लंबे गिर्राज जी का सिंगार किया गया गिर्राज जी के पूजन को लेकर लोग उत्सुक देखे गए