
बाल कल्याण समिति की पूर्व सदस्य ने बच्चों को मिठाई भेंट की
राजकीय बाल शिशु ग्रह के बच्चों के के साथ पूर्व सदस्य ने दीपावली मनाई ।
मथुरा , बाल कल्याण समिति की सदस्य / मजिस्ट्रेट डॉ 0 स्नेह लता चतुर्वेदी ने आज अपने परिवार सहित राजकीय बाल ( शिशु ) ग्रह के बच्चों के साथ दीपोत्सव का त्यौहार मनाया ।
राजकीय बाल (शिशु) ग्रह के अधीक्षक राजेश वर्मा के अनुसार आज दीपावली पर अपरान्ह लगभग 3 बजे बाल कल्याण समिति की पूर्व सदस्य डॉ० स्नेह लता चतुर्वेदी ने शिशु ग्रह पहुँच कर सभी बच्चों की कुशल क्षेम जानी । डॉ० चतुर्वेदी अपने बड़े पुत्र शशांक व उनकी पत्नी मनीषा चतुर्वेदी , नाती अर्श ( 5 ) तथा नातिनी आराध्या (10) के साथ दीपावली की मिठाई , फुलझडियां , पैक्ड मिल्क पाउडर तथा मोमबत्तियों के पैकेट लेकर राजकीय बाल ( शिशु ) ग्रह पहुंची । राजकीय बाल ( शिशु ) ग्रह में मौजूदा समय में 36 बच्चे निर्वासित हैं जिनमें एक वर्ष से कम के 5 शिशु भी हैं । डॉ ० चतुर्वेदी के परिवार के सदस्यों ने बाल शिशु ग्रह के सभी बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं । साथ ही मिठाई के डिब्बे , फुलझडियां तथा मोमबत्तियों के पैकेट भी भेंट किए । राजकीय बाल ( शिशु ) ग्रह में मौजूद सभी बच्चों के भविष्य की मंगल कामनाएँ की । इस अवसर पर शिशु ग्रह के सभी सदस्यगण मौजूद थे