
तेरे सब संकट कट जाए पूजा गोवर्धन की करले
मथुरा महोली रोड ईस्ट प्रताप नगर में दिवाली पर्व मनाने के बाद गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया इसी क्रम में कॉलोनी निवासियों ने अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया सामूहिक गोवर्धन पूजान का आयोजन कर भजन कीर्तन के साथ गिरिराज महाराज के जयकारे लगाए इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार तोमर ने कहा तेरे पे संकट आवे पूजा गोवर्धन की करले वही कॉलोनी के गणमान्य लोग उपस्थित रहे डॉ आर पी सिंह, प्रोफेसर बलदेव सिंह , राज कुमार अग्रवाल, के के शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार तोमर, आशुतोष द्रोण,, शिव कुमार तोमर, नरेश शर्मा, सुभाष अग्रवाल, निरंजन अग्रवाल, कुलदीप पाठक , विनोद अग्रवाल, राजेश गोयल , उमेश गौतम, प्रवेश सिंह, जगदीश प्रसाद , गौरव अग्रवाल , विक्की छोकर दिनेश अग्रवाल, अभी कुलश्रेष्ठ, कुंज बिहारी गौतम, नंद किशोर गर्ग, भोला राजपूत, नंदकिशोर कश्यप, राकेश ,डालचंद, सुमेरा, सीपी तिवारी, कपिल गोयल, योगेश गोयल, आर आर पी अग्रवाल, अनिल चौधरी, हरिओम चौधरी, सभी लोगों ने हर्षोल्लास के साथ पूजन कर गिर्राज महाराज की जय कारे लगाऐ।