
कोतवाली पुलिस ने पकड़ा लाखों का जुआ , साथ गिरफ्तार
मथुरा। दीपावली पर्व को रंगीन बनाने के लिए गुरुवार की रात बीएसए रोड स्थित एक मकान से हार जीत की बाजी लगाने वाले आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इनके कब्जे से एक लाख नौ हजार रुपए भी बरामद की है
थाना कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की सूचना पर की है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह चौकी प्रभारी बीएससी कॉलेज संदीप पाल ने बीएसए कॉलेज के एक मकान पर छापेमारी की पुलिस को देख वहां मौजूद लोगों में तफरी मच गई पुलिस ने मौके से साथियों को को ताश गड्डी से जुआ खेलने के आरोप में पकड़ा है पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम आकाश निवासी मंडी रामदास संजीव कुमार निवासी यमुना विहार शोभित निवासी महाविद्या कॉलोनी सिद्धार्थ निवासी गोविंद नगर मयंक निवासी जमुना बिहार अश्वनी निवासी कृष्णा नगर नरेंद्र निवासी आनंदकुंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जुआ खेलने के आरोप में पकड़े गए युवक प्रॉपर्टी डीलिंग, वाहन सेल परचेज ,फास्ट फूड संचालन करते हैं कुछ बीटेक और एलएलबी भी है इनके कब्जे से ताश गड्डी एक लाख नौ हजार रुपए बरामद किए हैं