मथुरा में गूंजेगा हर हर शंभू, श्याम के भजन

 

उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आगामी 01 नवम्बर से 11 नवम्बर तक धौलीप्याऊ स्थित रेलवे ग्राउन्ड पर ब्रजरज उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में जिला प्रशासन, उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग का विशेष सहयोग रहेगा।

इस 11 दिवसीय मेले में देश के नामचीन विभिन्न कलाकार अपनी अपनी जोरदार प्रस्तुतियां देंगे। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी पंकज वर्मा के अनुसार 01 नवम्बर को हिमाचल प्रदेश, विलासपुर के शिव भक्त प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी शिव भजन की प्रस्तुति देंगे। 02 नवम्बर को माधवास रॉक बैण्ड के प्रसिद्ध भजन गायक माधवास द्वारा भजन प्रस्तुत किये जायेंगे। 03 नवम्बर को इंडियन रॉक बैंड इंडियन ओशियन द्वारा अपनी हंगामेंदार प्रस्तुति दी जायेगी। 04 नवम्बर को ब्रज के लाल व गायक कलाकार हेमन्त ब्रजवासी तथा 05 नवम्बर को के के सूफी व अतुल पाण्डेय द्वारा सूफी गायन प्रस्तुत किये जायेंगे।

06 नवम्बर को ‘‘हर-हर शम्भू’’ की गायिका प्रसिद्ध शिव भक्ति गायिका अभिलिप्सा पंड़ा द्वारा भजन गायन होगा। 07 नवम्बर को भजन गायक कन्हैया मित्तल द्वारा भजन गायन होगा। 08 नवम्बर को भजन गायक कलाकार कैलाश पीयुषा के भजन गायन तथा सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांना गीतांजली शर्मा अपना नृत्य प्रस्तुत करेंगी। 09 नवम्बर को विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें देश के सुप्रसिद्ध कवि दिनेश रघुवंशी (फरीदावाद) श्रीमती सरिता शर्मा (गाजियावाद) महेन्द्र अवस्थी (दिल्ली) श्रीमती अना देहलवी (दिल्ली) शम्भू शिखर (नोयडा) श्रीमती सोकणा विशाल (बयाय) राम भदावर (एटा) पवन आगरी (आगरा) आदि कवि काव्य पाठ करेंगे। 10 नवम्बर को सुप्रसिद्ध कृष्ण भजन गायिका मैथिली ठाकुर व 11 नवम्बर 2022 को सुप्रसिद्ध गजल गायक ओसमान मीर द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जायेगी।

ब्रजरज उत्सव के विशाल आयोजन में ब्रज के कलाकारों के द्वारा बांसुरी वादन, स्वांग, लोकनृत्य, ब्रज की होली, रसिया दंगल, समाज गायन, गूजरी नृत्य, रांझा, भगत, कत्थक नृत्य, लावनी, लोकगीत, मटका नृत्य, लोक तान, चरकुला नृत्य, नौटंकी, मृदंग सितार की जुगलबंदी, आभीर नृत्य आदि की प्रस्तुति होगी। इसके साथ ही वाद्य यंत्र अलगोजा, मशक, चमेली, इकतारा, डमरू, सारंगी, बीन, रावण हत्या आदि की प्रस्तुति देखने को मिलेगी। ब्रजरज उत्सव 2022 का मुख्य आकर्षण शिल्प मेला, फूड़ कोर्ट, झूले इत्यादि रहेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]