
सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मानित हुए क्षेत्रीय वरिष्ठ नेता
मथुरा। महानगर समाजवादी पार्टी मथुरा वृंदावन विधानसभा में वार्ड-22, अमर कॉलोनी में क्षेत्रीय वरिष्ठ नेताओं क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों और कार्यकर्ताओं के साथ सेक्टर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें सेक्टर प्रभारी संजय समाजवादी और मुरारी यादव मौजूद रहे।
सैक्टर कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता अमर सिंह यादव ठाकुर पूरन सिंह ने संयुक्त रूप से महानगर अध्यक्ष डॉ, अबरार हुसैन ने कहा भाजपा सरकार में प्रदेश में नफरत उईफैलाने का काम किया जा रहा है सरकार विकास पर कोई बात नहीं करती है प्रदेश में अजारकता का माहौल है व्यापारी दलितों-पिछड़ों की हत्या पुलिस अभिरक्षा में की जा रही हैं महंगाई दिन रोज चरम सीमा पर बढ़ती जा रही है पेट्रोल डीजल गैस सब्जियां अन्य खाद्य सामग्री आज आम आदमी की पहुंच से दूर हो रही है।
सपा नेता प्रदीप चौधरी कहा क्या महंगी बिजली के नाम पर प्रदेश के साथ-साथ मथुरा जनपद के लोगों को भी लूटने का काम स्थानीय मंत्री के द्वारा किया जा रहा है महासचिव रवि यादव ने सभी कार्यकर्ता सेक्टर प्रभारियों से अनुरोध किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में जुट जाएं और समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करें आने वाले दिनों में पार्टी के प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर प्रभारियों के साथ कार्यक्रम किए जाएंगे।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि सपा महानगर अध्यक्ष डॉ अबरार हुसैन और विशिष्ट अतिथि महानगर महासचिव रवि यादव वरिष्ठ नेता पहलाद यादव प्रदीप चौधरी मुन्ना मलिक ठाकुर किशन सिंह मास्टर साथ रहे।