
पीएम मोदी के शपथ लेने पर होली गेट चौराहा पर में जश्न:लोगों ने जमकर कीआतिशबाजी, मिठाई खिलाकर एक दूसरे को दी बधाई
मथुरा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ लेने पर मथुरा में भाजपाइयों ने जमकर जश्न मनाया। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश डाबर में नेतृत्व होली गेट चौराहा पर सरकार बनने पर मिठाई वितरण किया।भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन मोहन श्री वास्तव व श्री गोस्वामी ने बताया की आगामी पाँच साल देश विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था की तरफ़ अग्रसर होगा और मोदी जी निरंतर देश को विश्व गुरु बनाने के लिए कार्य करेंगे। वहीं बजरंग दल के पूर्व संयोजक भाजपा नेता सतीश डाबर ने बताया की मोदी जी ही देश को स्वर्णिम काल की तरफ़ ले जा सकते हैं और ये देखकर ही जनता ने तीसरी बार मोदी जी पर भरोसा किया हैं।मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया देशवासियों ने पीएम नरेंद्र मोदी में विश्वास जताया है।
इस अवसर पर चिंताहरण चतुर्वेदी विजय चौधरी हरनाम चौधरी विजय शर्मा मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा लोकेंद्र तौमर राजू यादव सर्वेश चतुर्वेदी नितिन चतुर्वेदी अभिषेक चतुर्वेदी श्याम चतुर्वेदी प्रभु दयाल अनूप गौतम चन्द्रपाल कुंतल, गोपाला चतुर्वेदी,यतेन्द्र फौजदार,पार्षद हनुमान गुर्जर,पार्षद नीरज वशिष्ठ,पार्षद कुंज बिहारी भारद्वाज,पार्षद धर्मेश तिवारी,पार्षद अंकुर गुर्जर,पार्षद ब्रजेश अहेरिया,लोकेश तायल पूर्व मंडल अध्यक्ष,पार्षद मुनेश दीक्षित,पूर्व मंडल अध्यक्ष अनीश वर्मा,नितिन मित्तल, संदीप माथुर , यश राज चतुर्वेदी,दीपक स्वामी,ठाकुर प्रवीण बालोदिया मिंटू,प्रीतम,ब्रज बिहारी,अभिराज अग्रवाल,आशीष शर्मा,गौरवीश,माधव खंडेलवाल,आदि उपस्थित रहे।