चारों भाइयों का भाव पूर्ण मिलन 

 

मथुरा।श्री रामलीला सभा, मथुरा के तत्वावधान में चौक बाजार में भरत मिलाप का आयोजन हुआ ।चित्रकूट से पुष्पक विमान में प्रभु श्री राम, लक्ष्मण व जानकी की सवारी मसानी, कच्ची सड़क, गुड़हाई बाजार होती हुई चौक बाजार पहुँची ।वहीं दूसरी और भरत जी व शत्रुघ्न की सवारी विकास मार्केट से होली गेट, छत्ता बाजार, विश्राम बाजार, स्वामी घाट होते हुये चौक बाजार पहुँची ।वहाँ चारों भाइयों का भावपूर्ण मिलन हुआ एवं भरत मिलाप की लीला का मंचन चौक बाजार में बनाये गयें मंच पर हुआ ।

मिलाप के बाद, राम, जानकी, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघन व हनुमान जी की सवारी डोरी बाजार, स्वामी घाट, छत्ता बाजार होली गेट होती हुयी श्री रमण बिहारी मन्दिर काश्र्णि आश्रम रंगेश्वर पहुँची । वहाँ काश्र्णि गुरू शरणानन्द महाराज एवं संतों ने भाव से स्वरूपों को प्रसाद ग्रहण कराया । तत्पश्चात सवारी कोतवाली रोड, भरतपुर गेट, घीया मण्डी, मण्डी रामदास होती हुई श्री कृष्ण जन्मस्थान पर पहुँच कर सम्पन्न हुयी ।

इस अवसर गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी,रविकान्त गर्ग, जयन्ती प्रसाद अग्रवाल,जुगलकिशोर अग्रवाल,नंद किशोर अग्रवाल, मूलचन्द गर्ग,प्रदीप सर्राफ पी.के., विजय किरोड़ी, शैलेश अग्रवाल सर्राफ,अजय मास्टर,विनोद सर्राफ,शशांक पाठक,नगेन्द्र मोहन मित्तल,बांकेबिहारी तेल वाले, संजय बिजली प्रदीप गोस्वामी, पं0 अमित भारद्वाज, शैलेंद्र हकीम, अर्जुन पंडित श्याम शर्मा,सर्वेश शर्मा, अनूप टैण्ट, उमेश कुमार, मदनमोहन श्रीवास्तव, विष्णु शर्मा, रमेश , आनन्द शर्मा आदि प्रमुख थे ।26 अक्टूबर को श्रीकृष्ण  जन्मस्थान लीला मंच पर रात्रि 8 बजे श्रीराम राज्याभिषेक होगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]