
दहेज हत्या के आरोप में जैत पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार
29 मार्च को बड़ौता में फांसी के फंदे पर लटका मिला था 22 वर्षीय विवाहिता का शव
मृतका के भाई ने पति व सास के खिलाफ कराई थी रिपोर्ट दर्ज
चौमुहां। वृन्दावन कोतवाली अंतर्गत गांव बड़ौता में गत दिनों पूर्व विवाहिता की दहेज के लिए फांसी लगाकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को आझई ओवर ब्रिज के समीप से गिरफ्तार कर लिया ।
विदित रहे कि जैंत चौकी के गांव बढौता में 29 मार्च को 22 वर्षीय मधु पत्नी चंद्रपाल का शव कमरे में साड़ी से फांसी के फंदे पर लटका मिला था । मामले में मृतका के भाई जैंत निवासी सोनू पुत्र छैलबिहारी ने अपनी बहन की दहेज के लिए हत्या करने के आरोप में बड़ौता निवासी बहन के पति चंद्रपाल और सास वीरवती के खिलाफ 31 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई थी । सोनू के अनुसार आरोपी दहेज में 50 हजार रु और एक बाइक की मांग को लेकर उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे । मांग पूरी ना होने पर उक्त लोगों ने उसकी बहन को फांसी लगाकर मार दिया । और अपने बचाव में बहन की साड़ी से शव फंदे पर लटका दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू की ।
मामले में गुरुवार रात को पुलिस ने मृतिका के पति चंद्रपाल को आझई ओवर ब्रिज के समीप से गिरफ्तार कर लिया जिसका चालान कर शुक्रवार को न्ययालय के समक्ष पेश किया ।