
गोवर्धन पूजा तभी सार्थक जब भगवान की तरह संकट में मदद को आगे आयें: उपमन्यु
-काली मां मित्र मंडल द्वारा कैंट काली मां मंदिर में आयोजित हुआ भव्य अन्नकूट व भजन संध्या महोत्सव।
मथुरा। श्री काली मां मित्र मंडल द्वारा आगरा रोड स्थित कैंट काली मां मंदिर पर दिव्य व भव्य भजन संध्या व गिर्राजजी का अन्नकूट प्रसाद आयोजित किया गया। जिसमें श्रोता ठाकुर जी के भजनों पर झूमते नजर आये। कार्यक्रम का शुभारंभ एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट तथा स्पेशल डीजीसी पॉक्सो कोर्ट श्रीमती अलका उपमन्यु एडवोकेट द्वारा ठाकुर जी की भव्य आरती कर किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष उपमन्यु ने कहा कि गोवर्धन पूजा का उद्देश्य दूसरों के संकट में मदद करना है। जैसे भगवान श्रीकृष्ण ने इन्द्रदेव द्वारा ब्रजवासियों को दिये गये भारी वर्षा के संकट में की थी। एक दूसरे के परेशानी की गढ़ी में भगवान की तरह मदद के लिए रहना चाहिए। तभी हमारी गोवर्धन भगवान की सच्ची व सार्थक पूजा होगी। सैकडों लोगों ने भजन संध्या में भजनों का आनंद लिया और भव्य मनोहारी अन्नकूट के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया। आयोजकों ने सभी पटुका ओढाकर स्वागत किया। मंदिर के मंहत श्री दिनेश चतुर्वेदी की धर्मपत्नी द्वारा देवी मां की मनमोहक प्रस्तुति पर श्रोता झूम उठे। कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक प्रवीन अग्रवाल, संरक्षक सीए अमित अग्रवाल, योगेश गोयल, अध्यक्ष अभिषेक टैंटवाले, महामंत्री सौरभ वार्ष्णेय, वीनेश मंगला, गोपाल जॉनी, मोहित अग्रवाल, महंत दिनेश चतुर्वेदी आदि थे।