प्रेमिका ने प्रेमी और साथियों संग मौसी-मौसेरे भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमी -प्रेमिका गिरफ्तार

 

मथुरा। चार लाख रुपये की उधारी मांगने पर करीब ढाई महीने पहले एक प्रेमिका ने प्रेमी और उसके साथियों के संग अपनी मौसी व मौसेरे भाई की नहर में डुबोकर हत्या कर दी थी। थाना सदर बाजार पुलिस ने बुधवार आरोपी प्रेमी और प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। फरार दो आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। विदित रहे कि करीब ढाई महीने पहले महिला का शव मांट में जबकि उसके बेटे का शव राया थाना क्षेत्र में मिला था। उस वक्त पहचान नहीं हो पाई थी। अब दोहरे हत्याकांड का खुलासा हुआ है।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि कंकड़खेड़ा मेरठ की रहने वाली माला देवी पत्नी सतीश फौजी अपने पति की मृत्यु के बाद पिछले नौ साल से माता-पिता के साथ थाना रिफाइनरी क्षेत्र अंतर्गत इंदुपुरम कॉलोनी में रह रही थी। 18 मार्च को माला अपने पुत्र के साथ जेठानी की उठावनी में देहरादून गई थी। यहां से वापस 24 मार्च को मथुरा के लिए चलीं, लेकिन वह घर नहीं पहुंची। परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन किया तो बंद आने पर मायके पक्ष के लोगों को शक हुआ। उन्होंने इसकी रिपोर्ट सदर थाने में दर्ज कराई थी।

मृतका की मां शीला देवी ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें कहा कि उनकी नातिन नेहा ने अपनी मौसी माला देवी से मकान खरीदने के लिए चार लाख रुपये उधार लिए थे। रकम वापस मांगने पर नेहा और उसका प्रेमी योगेश कुशवाहा माला देवी से झगड़ते थे। माला की संपत्ति अपने नाम कराने के उद्देश्य से नेहा, योगेश कुशवाहा, उसके भाई शैलू कुशवाहा व अन्य ने मिलकर उनकी बेटी माला देवी और उसके पुत्र को षडयंत्र के तहत अगवा कर लिया। इस मामले में एसएचओ अजय किशोर ने आरोपी योगेश निवासी काछीपाड़ा गोकुल महावन और नेहा निवासी गोकुलपुरम, दामोदरपुरा कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में नेहा ने बताया कि वह और योगेश करीब चार वर्ष से एक दूसरे को जानते हैं। एक-दूसरे के घर पर आना जाना है। योगेश से मेरे नाना-नानी और मौसी माला देवी शादी का दबाव बनाते थे जबकि योगेश पहले से शादीशुदा था। इस पर उसने हत्या की साजिश रची थी। आरोपी नेहा ने बताया कि उसने प्रेमी योगेश, उसके साथी राकेश फौजी और इमरान के साथ प्लान बनाया कि माला का एक घर मेरठ में है। माला को मार देते हैं, जिससे उसे पैसे वापस नहीं करने पडे़ंगे। मेरठ वाले घर को बेचकर आपस में बांट लेंगे। इस पर सभी राजी हो गए। माला देवी ने अपने पति के मृत्यु के बाद मिले 12 लाख रुपये एक वकील को व्यापार के लिए दिए थे। जिन्हें वह वापस नहीं लौटा रहा था। इमरान, राकेश फौजी व योगेश ने मौसी माला देवी को मेरठ से यह कहकर लाए कि उन्होंने वकील को पकड़ लिया है, जिस पर आपके रुपये हैं। योगेश ने माला देवी को मथुरा लाकर होटल में रुकवाया। योजना के अनुसार माला को वकील से मिलाने कहकर राया ले जाकर पानी में डुबोकर मार दिया और उसके बेटे विनय को मांट की गंगनहर में डुबोकर मार डाला। पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो आरोपी राकेश और इमरान फरार दोनों जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]