
प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य कराना हमारी प्राथमिकता : विनोद अग्रवाल
वार्ड 52 में 13 लाख 50 हज़ार रूपये की लागत से नाली और आरसीसी सड़क का नारियल फोड़कर किया शुभारम्भ
मथुरा । विकास के कार्यों में लगातार गति प्रदान करते हुए बुधवार को नगर निगम के महापौर विनोद अग्रवाल ने वार्ड 52 चंद्रपुरी में पार्षद सरस्वती धर्मेश नौहवार के यहाँ 13 लाख 50 हज़ार रूपये की लागत से मंदिर वाली गली में बनने वाली नाली और आरसीसी सड़क का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया।
इस सड़क से आम नागरिकों को आवागमन में काफी मदद मिलेगी।
महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य कराना उनकी प्राथमिकता है जिस क्षेत्र में विकास कार्य की प्रमुख जरूरत है उस कार्य को प्रमुखता से कराया जा रहा है।
स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि धर्मेश नौहवार और लोगों द्वारा महापौर का स्वाफा माला पहनाकर और गदा भेंट कर स्वागत किया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा नेता प्रमोद बंसल अंकुर अग्रवाल कुंज बिहारी चतुर्वेदी चाणक्य पुरी कॉलोनी के अध्यक्ष कैप्टन वीरेंद्र सिंह उदयसिंह बाबा रिटायर महेन्दर शर्मा हरी सिंह आर्य केएस परिहारअजय ठाकुर आदि उपस्थित थे।