
मथुरा: परिणय सूत्र में बंधे सैनी समाज के 7 जोड़े, मेधावी प्रतिभाओं का किया गया सम्मान
मथुरा उत्तरप्रदेश के मथुरा में प्रतिवर्ष की भांति औरंगाबाद में देवोत्थान एकादशी के शुभ अवसर पर शुक्रवार को महात्मा ज्योतिराव फूले विकास समिति, मथुरा द्वारा 14वाँ सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का सफल आयोजन गोकुल बैराज रोड स्थित शिवधाम कॉलोनी में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। सामूहिक विवाह सम्मेलन में कुल 7 जोड़े वैदिक रीति-रिवाज से परिणय सूत्र में बंधे। सभी नवदम्पत्तियों को समिति द्वारा जरूरी घरेलू उपयोग का सामान उपहारस्वरूप दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष व योगी सरकार में संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास मंत्री जसवंत सिंह सैनी किसी कारणवश कार्यक्रम फिक्स होने के बावजूद समारोह में शिरकत करने नहीं आ सके।
इससे पूर्व समारोह के अध्यक्ष भगवानदास सैनी व पधारे सभी अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक गौरव सैनी सहसंयोजक राजेश सैनी ने दुपट्टा ओढाकर व साफ़ा बांधकर किया। कार्यक्रम की शुरुआत समिति पदाधिकारियों समेत विशिष्ट अतिथियों द्वारा महाराजा शूरसेन सैनी, राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर की गई। समारोह के विशिष्ट अतिथि अयोध्या से पधारे अयोध्या धाम के महंत परमानन्द जी महाराज, श्याम लाल सैनी अध्यक्ष माली सैनी रक्षा दल, रामनरेश मौर्य पूर्व विधानसभा प्रत्याशी का स्वागत समिति अध्यक्ष रमेश सैनी व अन्य पदाधिकारियों ने दुपट्टा ओढ़ाकर व साफा बांधकर किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि परमानन्द जी महाराज एवं श्याम लाल सैनी ने संयुक्त रूप से कहा कि समिति द्वारा निर्धन व असहाय परिवारों के युवक-युवतियों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन प्रशंसनीय है। समाज के अन्य सामर्थ्यवान लोगों को व्यर्थ के कार्यों में खर्च करने के बजाय ऐसे कार्यक्रमों में अपना बहुमूल्य योगदान देने की आवश्यकता है। समाज में इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। उन्होंने समिति पदाधिकारियों का भी कार्यक्रम में सहभागिता कराने के लिए आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर रमेश सैनी अध्यक्ष ने कहा कि समिति प्रतिवर्ष अपने सार्थक उद्देश्य समाज में से दहेज जैसी कुरूतियों को समाप्त करने के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है। नवदम्पति जोड़ों की आपसी सहमति से महंगाई के इस दौर में दहेजरहित शादियां सुखद घरेलू दांपत्य एवं भारतीय समाज के लिए वरदान साबित हो रही है। धूमधाम से हुए इस आयोजन में 7 जोड़ों ने दहेजरहित शादी कर नवीन परिवार की नींव रखी और समाज को संदेश दिया कि महंगाई शोषण अत्याचार से निजी स्तर पर कैसे लड़ा जाता है।
वहीं, समाज के बोर्ड की दसवीं व बारहवीं परीक्षा में एवं स्पोर्ट्स में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का विशिष्ट अतिथियों व समिति पदाधिकारियों ने मंच पर सम्मान कर उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र, मेडल व प्रतीक चिन्ह ने नवाजा। इसके अलावा अन्य विभिन्न क्षेत्रों मसलन शिक्षक, अधिवक्ता, डॉक्टर, पत्रकार, समाजसेवा, व्यवसाय आदि में अपनी सेवाएं देकर नाम कमाने वाली प्रतिभाओं का भी मेडल, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। रमेश सैनी ने बताया कि किन्ही कारणों से शुक्रवार को आयोजित समारोह में जो मेधावी प्रतिभाएं नहीं पहुंच सके थे, वे समिति कार्यालय से अपना प्रशस्ति पत्र व मेडल प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम में मंच संचालन राम अचल मौर्य, ओमप्रकाश सैनी व लुकेश कुमार राही ने संयुक्त रूप से किया। समिति अध्यक्ष रमेश सैनी ने विशिष्ट अतिथियों सहित समारोह में पधारे सभी गणमान्य लोगों व कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया है। इस अवसर पर नत्थीलाल सैनी, अनिल सैनी, श्यामसुंदर सैनी टाल वाले, कमलसिंह सैनी, कन्हैया लाल सैनी, राधेश्याम सैनी, रमेश चंद सैनी PWD, भगवान सिंह सैनी राल वाले, चोखेलाल सैनी, खेमचंद सैनी दुलीचन्द सैनी, विशाल शर्मा, अंकित सक्सेना, पवन सैनी, योगेश चौधरी, सत्यप्रकाश निषाद, पंकज सैनी, बन्टी सैनी, जग्गो सैनी, छोटू सैनी, सुशील निषाद, कौशल सैनी, मानसिंह सैनी आदि समेत वर-वधु पक्षों के सैंकड़ों युवक-युवतियां, महिलाएं-पुरूष उपस्थित रहे।