
ब्रज वासियों को स्थाई सांस्कृतिक धरोहर देना चाहती हूं: हेमा
माथुर।जवाहर बाग प्राकृतिक छटा के बीच कार्तिक रास पूर्णिमा के पावन पर्व पर पूर्णचंद की शीतल रश्मिओं में मंगलवार को होने वाला ब्रज कार्तिक रास महोत्सव बृज की सांस्कृतिक धरोहर पौराणिक महत्व का एक बार फिर से अवलोकन कराएगा
स्थानीय होटल में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि बृज कार्तिक रास महोत्सव के अंतर्गत राधा रासबिहारी रास नृत्य नाटिका का आयोजन नाट्य विहार कला केंद्र के दल द्वारा रास पूर्णिमा के पावन पर्व पर किया जा रहा है उन्होंने कहा कि सांसद बनने से पहले बृज का आध्यात्मिक रस मुद्दे आकर्षित करता रहा है भगवान श्री कृष्ण की भूमि और उनकी लीलाओं से मेरा अंतः करण से जुड़ाव रहा है। ब्रज के भौगोलिक तथा भौतिक विकास के साथ यहां के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, पर्यटनीय विकास को नई ऊंचाइयां प्रदान करना हम सबकी जिम्मेदारी है बृज रास महोत्सव कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाला एक ऐसा ही भक्ति पूर्ण आयोजन है जिसके लिए जवाहर बाग के प्राकृतिक वातावरण का चुनाव किया गया है उन्होंने कहा कि हम भगवान की लीला को अपनी कला के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे और लोगों की द्वापरयुगीन अनुभूति प्रदान करने का प्रयास करेंगे उन्होंने बताया कि हिमाचल चुनाव प्रचार में व्यस्त सीएम योगी आदित्यनाथ भी समय निकालकर कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं
उन्होंने कहा की विश्राम घाट पर कार्यक्रम करने का उनका अधूरा सपना है जो जल्द ही पूरा होगा
इस अवसर पर भाजपा महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी , संजय शर्मा ब्रिजेश दत्त भारद्वाज , श्याम शर्मा , कुंज बिहारी चतुर्वेदी , विजय शर्मा पार्षद आदि उपस्थित थे