

मथुरा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौ नवंबर को सुबह 10 बजे भक्ति वेदांत गुरुकुल आझई में गुरुकुल टैंपल एवं गोशाला का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री का भक्ति वेदांत गुरुकुल में एक घंटे कार्यक्रम है। जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुट गया है। रविवार को डीएम पुलकित खरे, सीडीओ मनीष मीना, डीपीआरओ किरन चौधरी एवं एसडीएम श्वेता सिंह ने भक्ति वेदांत गुरुकुल पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।