
महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मथुरा।अमीना पत्नी चांद मोहम्मद निवासी गांव अमरगढ़ बुलंदशहर ने होली गेट समीप शंकर मिठाई वाले के पीछे जादौ धर्मशाला में फांसी लगाकर की आत्महत्या युवती की उम्र लगभग 28 वर्ष बताई जा रही है, वहीं मृतका के पति चांद मोहम्मद का कहना है कि उसकी पत्नी की मानसिक स्थिति सही नहीं थी।धर्मशाला प्रबंधन ने इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी। चौराहे पर मौजूद कुछ मीडिया कर्मियों ने ही चौकी बंगाली घाट का पुलिस को इसकी जानकारी दी है। समाचार लिखे जाने तक मृतक महिला का शव बर्फ की सिल्ली पर रखा हुआ था।
बताया जाता है आज दोपहर 3.30 बजे के आसपास अमीना का पति बाजार से खाना लेने गया इसी दौरान उसने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला को कमरे की किवाड़ तोड़कर पंखे के कुंडे से नीचे उतारा। मृतका अपने पति बच्चे के साथ मंगलवार को मथुरा आई थी। इसी धर्मशाला में उसके रिश्तेदार कई माह से रह रहे हैं।