ऑनलाइन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का सीएम ने किया शुभारंभ

 

सीडीओ, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित मौजूद रहे भाजपा विधायक

 

मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से ऑनलाइन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत जनपद मथुरा के मार्गो का शुभारम्भ किया गया। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंत्री ग्राम्य विकास एवं समग्र विकास उ०प्र० राजेन्द्र प्रताप सिंह एवं राज्य मंत्री ग्राम्य विकास आनन्द स्वरूप शुक्ल की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

मुख्यमंत्री ने जनपद की विभिन्न सड़क/मार्गों का शुभारम्भ/लोकार्पण किया। पी० बी० एम० बी० रोड (पिरसुआ) से हरिया की गढी सम्पर्क मार्ग, अबेरनी से पचावर रोड सम्पर्क मार्ग, राया से बिन्द बुलाकी (आयरा खेडा) सम्पर्क मार्ग, बाजना से कौलाहार वाया अहमद गढ़ी, विजगढ़ी सम्पर्क मार्ग, पी० बी० एम० बी० रोड से सौख खेडा वाया बहादुपुर सम्पर्क मार्ग, बलदेव सेहत रोड से लहरौली घाट रोड सम्पर्क मार्ग, चौमुहा से शेरगढ़ वाया पासौली सम्पर्क मार्ग, राधाकुण्ड से पाड़ल (गोवर्धन बरसाना रोड) सम्पर्क मार्ग, एन0 एच0-2 से नगला ओवा वाया छड़गांव मार्ग तथा गोवर्धन छाता रोड से बरसाना के० एन० बी० जी० रोड (हाथिया) सम्पर्क मार्गों को शुभारम्भ/लोकार्पण किया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह, विधायक बल्देव पूरन प्रकाश, विधायक गोवर्धन ठा0 कारिन्दा सिंह व मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नितिन गौड़ उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]