कॉरिडोर की दिशा में क्या कार्ययोजना बनाई : योगी

 

मथुरा।वेटरनरी विश्वविद्यालय में वृंदावन बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर योजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री का पारा एकाएक बढ़ गया। कहा कि कॉरिडोर की दिशा में अब तक क्या कार्ययोजना बनाई गई है। मंदिर में आने वाली भीड़ को नियंत्रण करने की दिशा में आप लोगों ने क्या किया है।

उन्होंने कहा कि आज भी वही हालात हैं जो हादसे के समय थे। आपको क्या लगता है हमें यहां की जानकारी नहीं। हर दिन बांके बिहारी मंदिर में भीड़ का दबाव बढ़ रहा है। भीड़ के दबाव में लोग घायल हो रहे हैं, भीड़ को नियंत्रित करने की दिशा और दर्शन की व्यवस्था को सुलभ बनाने की दिशा में लगता है कोई कार्य हुए ही नहीं।

हादसे के बाद पहली बार आए योगी

19 अगस्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान के दर्शन किए थे। जन्माष्टमी की रात ही मंगला आरती के दौरान हुए हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 70 से अधिक घायल हुए थे। अधिकारी वीडियो बनाते दिखे थे। इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर जांच कराते हुए मंदिर कॉरिडोर निर्माण की दिशा में योजना बनाने पर बल दिया। कमेटी की अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी थी। उस रिपोर्ट को शासन कोर्ट में भी दे चुका है। हादसे बाद मथुरा दौरे पर पहली बार आए योगी एक्शन में दिखे। वृंदावन की पल पल की पहुंच रही खबर धार्मिक नगरी मथुरा की जानकारी सीएम को पल-पल रहती है। बताते हैं कि यहां संतों से आए दिन बात होती रहती है। साथ ही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो यहां की प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जानकारियां प्रतिदिन योगी तक पहुंचाते हैं। यही कारण रहा कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि आप लोग भले ही न बताएं लेकिन यहां की पल-पल की जानकारी उन्हें मिलती रहती हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]