डीएम-एसएसपी ने थाना कोतवाली और थाना जैंत में सुनी जन-समस्याएं

 

मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव थाना कोतवाली मथुरा एवं थाना जैत पर समाधान दिवस के अवसर पर लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर नियमानुसार त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । शिकायतों को त्वरित निस्तारण के दिशा- निर्देश दिए।

शनिवार को थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने थाने पहुंचकर जन शिकायतों की सुनवाई की। अधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं की समस्या को सुनकर संबंधित विभाग को उसके समाधान के निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि समाधान दिवस में पहुंचने वाले फरियादियों की समस्या का जल्द निपटारा करा दिया जाए। थाना जैत में छत्तर सिंह पुत्र हुकुम सिंह निवासी चौमुहां ने चकमार्ग की पैमाइश कराकर यथास्थान निकलने के संबंध में शिकायत की थी जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण करा कर अवगत कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उक्त शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। उन्होंने उक्त दोनों थानों में शिकायत रजिस्टर, उपस्थिति रजिस्टर, रिकॉर्ड रजिस्टर, कंप्यूटर रूम आदि का अवलोकन किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]