
श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति एवं ब्रज अधिकार संरक्षण समिति द्वारा सहायक श्रम आयुक्त के विरुद्ध कोतवाली में दी तहरीर
मथुरा। श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति एवं ब्रज अधिकार संरक्षण समिति द्वारा संयुक्त रुप से संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर शुक्ला एवं भागवत आयोजन समिति के संस्थापक पंडित अमित भारद्वाज द्वारा सहायक श्रम आयुक्त प्रभात सिंह के द्वारा ब्राह्मण समाज पर की गई टीका टिप्पणी एवं अपशब्दों का प्रयोग करने के विरुद्ध कोतवाली में एफ आई आर दर्ज कराने के लिए तहरीर क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार सिंह को दी . कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा द्वारा शाम को या कल सुबह तक एफ आई आर दर्ज करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर उत्तर प्रदेश युवा ब्राह्मण महासभा की संस्थापक अध्यक्ष राजेश पाठक श्याम शर्मा एवं विकास पाराशर एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट व रिचा शर्मा उपस्थित रहे.