
श्री राम दरबार के पात्रों को किया सम्मानित
मथुरा – परम्परागत नाट्य पुरुषोत्तम राम भगवान के जीवन चरित्र को प्रतिवर्ष सैंकड़ों वर्ष से मथुरा शैली की राम लीला का मंचन मथुरा राम लीला को पूरे हिंदुस्तान में पहचान दिलाने में मथुरा के परम्परागत नाट्य रामलीला का एक विशिष्ट स्थान है सर्वोदयी ब्राह्मण विकास संस्थान ने नगर के मध्य छत्ता बाज़ार स्थित प्राचीन मंदिर श्री गोवर्धन नाथ मंदिर में एक अनूठी परम्परा का निर्वाहन करते हुए भव्य दिव्य आलोकिक कार्यक्रम भगवान राम के अयोध्या में विशाल और आलौकिक मंदिर निर्माण के पावन वर्ष में श्री राम पुनीत अवसर पर श्री राम दरबार का मनोहारी महोत्सव किया प्रस्तुत कार्यक्रम में वर्ष 2017 से 2019 तक श्री राम की प्रभावी एवं यादाश्त मनोहारी भूमिका के लिए पंडित वेदांत कौशिक पुत्र रंगाचार्य पंडित लोकेंद्र नाथ कौशिक जी,श्री लक्ष्मण जी की भूमिका के लिए पंडित शिवांश शर्मा, श्री जानकी जी की भूमिका के लिए पंडित हर्षित दीक्षित , श्री भरत जी की भूमिका के लिए पंडित हर्षित गौतम, श्री शत्रुघन जी की भूमिका के लिए पंडित श्रेयांश शर्मा तथा वर्ष २०२२ में भूमिका के लिए प्रद्युम्न चतुर्वेदी श्री लक्ष्मण जी की भूमिका के लिए गोपाल चतुर्वेदी , श्री जानकी जी की भूमिका के लिए पंडित वंशी शर्मा , श्री भरत जी की भूमिका के लिए पंडित श्रेयांश शर्मा , श्री शत्रुघन जी की भूमिका के लिए कृष्णा चतुर्वेदी हनुमान जी की भूमिका निभाने के लिए श्री बाल कृष्ण जी चतुर्वेदी मथुरा रामलीला के स्वामी पंडित अनिल शर्मा पुत्र पंडित रामेश्वर दयाल जी स्वामी को परम्परा अनुसार चरण प्रखालन के उपरांत अंगवस्त्र शाल, पुष्प माला, श्री फल, धूप बत्ती पैकेट, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र भेट कर श्री सोहन लाल जी एडवोकेट अध्यक्ष, महामंत्री नारायण प्रसाद शर्मा , घनश्यम दास हरियाणा, पंकज शर्मा पीपी शर्मा दिवाकर आचार्य राजकुमार शर्मा एवं रंगाचार्य पंडित लोकेंद्र नाथ कौशिक इन सभी ने सामूहिक रूप से सम्मानित किया इस अवसर नगर के गणमान्य,समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी उपस्थित थे जिन में विशेष रूप से श्री रत्नेश चतुर्वेदी (जाट वाले), श्री भगवान दास अज्ञानी, डॉक्टर राजेंद्र कृष्ण अग्रवाल, विनोद वर्मा, कृष्ण कांत अरोड़ा, महिंद्र आचार्य महेश शुक्ला आदि थे। अध्यक्ष पद से भाषण देते हुए सोहन लाल कातिब जी ने बताया
श्रीकृष्ण की लीला भूमि ब्रजमण्डल और यहाँ की संस्कृति ने सदैव विश्व के लोक मानस को अपनी ओर आकर्षित किया है। ब्रज-संस्कृति की सेवा साक्षात् श्रीविग्रह की सेवा का मांगलिक अनुष्ठान है।
सर्वोदयी ब्राह्मण विकास संस्थान, मथुरा, ने ब्रज संस्कृति के संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार में संलग्न कलाकारों को प्रोत्साहित करने का पावन संकल्प लिया है। अंत में समापन पर पंडित लोकेंद्र नाथ कौशिक ने सभी का आभार व्यक्त किया स्वल्प आहार में उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्री मति रेणु उपाध्याय ने किया