
महिला खिलाड़ियों को मिले खेलने का मौका
प्रिया सिसोदिया ने किया राष्ट्रीय स्तर पर मथुरा का नाम रोशन किया गया भव्य स्वागत सम्मान
जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के तत्वावधान में अखाड़ा शिवशक्ति आधुनिक मल्ल विधा केंद्र के सहयोग से लाजपत नगर कॉलोनी पर एक सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 12 नवंबर 2022 को साय 5 बजे से किया गया जिसमें हमारे प्रिय मित्र श्री सुरेन्द्र सिसोदिया जी निवासी कृष्णानगर की प्यारी बिटिया बृज की लाडली प्रिया सिसोदिया का भव्य स्वागत सम्मान किया गया प्रिया सिसोदिया ने अखिल भारतीय जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता शिवपुरी मध्यप्रदेश में नेशनल चैंपियनशिप में 4 गोल्ड मैडल जीत कर मथुरा जनपद के नाम रोशन किया है प्रिया सिसोदिया को सम्मान सरूप खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेकर पहलवान द्वारा पगड़ी, माला, पटुका, गिफ्ट, व तस्वीर भेंट कर सम्मान किया और बिटिया के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की इस अवसरपर खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेकर पहलवान जी ने कहा कि महिला खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलना चाहिये और भारत के प्रत्येक नागरिक को महिला खिलाड़ियों का सम्मान करना चाहिये क्यो की खेलेंगी बेटिया तभी तो बढ़ेगी बेटियां आज खेल के हर क्षेत्र में महिला खिलाड़ी आगे है हमे उनका उतसाह बढ़ाना चाहिए ताकि वो मथुरा जनपद के नाम राष्ट्रीय ही नही बल्कि अंतरास्ट्रीय स्तर पर कर सके इस मौके पर श्री राजेन्द्र सिंह राघव जी , प्रदेश अध्य्क्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट , श्री अनिल सिंह सोलंकी अध्य्क्ष जय गुरु देव धर्म प्रचार संस्थान मथुरा , श्री ज्ञानेंद्र सिंह उपाध्यक्ष युवा मोर्चा बीजेपी , श्री अजय शर्मा जी आरएसएस , श्री राकुमार सिंह जी आरएसएस , यशपाल चौधरी , भगवत सरूप गौतम जी , सोनू शास्त्री जी महाराज ,शिशुपाल पहलवान , विश्णु पहलवान , योगेश्वर पहलवान, जयभगवान पहलवान , मनोज पहलवान , सुरेन्द्र सिसोदिया जी, अंश पहलवान , प्रणव पहलवान , पूण्य पहलवान , अंकित पहलावन, जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा महासचिव शेखरअशोक पहलवान , मीडिया प्रभारी कोषाध्यक्ष जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा श्री लक्ष्य अरोरा जी उपस्थित थे ।