भारतीय प्रेस परिषद में उठेगा पत्रकार पर हुए हमले का मामला

 

एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव व ब्रज प्रेस क्लब अध्यक्ष ने पत्रकारों के साथ जाना पीड़ित पत्रकार का हालचाल

 

मथुरा। कोसीकलां थाना क्षेत्र अन्तर्गत कोसीकलां में हुए पत्रकार पर प्राण घातक हमले को भारतीय प्रेस परिषद में उठाया जाएगा। शनिवार दोपहर वीडियो कांफ्रेंस कर भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य प्रज्ञानंद चौधरी एवं प्रसन्ना मोंहती तथा नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने पूरी घटना की जानकारी ली और अधिकारियों से वार्ता की।

गौरतलब हो कि विगत दिवस कोतवाली कोसीकलां क्षेत्र में बीतीरात सट्टा कारोबारियों के हमले में घायल पत्रकार साथी सुरेश उपमन्यु का हाल चाल जानने के लिए नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव, उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट शनिवार महर्षि दयानन्द सरस्वती जिला अस्पताल पहुँचे। उन्होंने सुरेश उपमन्यु का हाल चाल जाना।इस मामले में श्री उपमन्यु ने जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर, एसपी देहात श्रीशचंद, क्षेत्राधिकारी छाता वरुण कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां संजीव त्यागी से वार्ता कर दोषियों के खिलाफ कड़ी और सख्त कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए तत्काल कईं आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है। श्री उपमन्यु ने बताया कि इस पूरे मामले की जानकारी भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य प्रज्ञानंद चौधरी व प्रसन्ना मोहंती तथा एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी को दी गई, जिन्होंने इस मामले को भारतीय प्रेस परिषद में उठाने की बात कही। वहीं जिला चिकित्सालय में मौजूद जिले भर के तमाम पत्रकारों ने अंत तक सुरेश उपमन्यु के साथ संघर्ष करने का ऐलान किया है। इस दौरान, मदन गोपाल शर्मा, प्रवेश चतुर्वेदी, परवेज अहमद, सुरेश सैनी, मफतलाल अग्रवाल सुशील गोस्वामी, रवि चौधरी, मनोहर पटेल, पवन गौतम, मातुल शर्मा, कन्हैया पटेल, धाराजीत सारस्वत, श्याम जोशी, आरके धनगर, धनीराम खंडेलवाल, पवन शर्मा, राजेश सोलंकी, रिंकू वर्मा आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]