ब्राह्मण मेधावी होंगे सम्मानित दिए जाएंगे लैपटॉप टैबलेट स्मार्टफोन

 

 

मथुरा। सर्वोदयी ब्राह्मण विकास संस्थान की बैठक प्राचीन मंदिर ठाकुर केशव देव महाराज में संपन्न हुई। उपस्थित विप्रो द्वारा तय किया गया कि हर वर्ष की भांति मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह इस वर्ष भी बड़े हर्ष उल्लास से मनाया जाएगा।

 

ब्राह्मण मेधावी छात्र छात्राएं जिन्होंने हाई स्कूल यूपी बोर्ड और इंटर में 80% अंक प्राप्त किए हो तथा सीबीएसई आईसीसी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटर में 90% अंक प्राप्त किए हो तथा उच्च शिक्षा में 80% अंक प्राप्त किए हो वही छात्र-छात्राएं मार्कशीट की फोटो प्रति टेलीफोन पते सहित जमा कर सकते हैं। उपस्थित विप्रो द्वारा यह भी तय किया गया संस्थान को प्राप्त दोनों हाई स्कूल बोर्ड सबसे ज्यादा उच्च नंबर प्राप्त

 

करने वाले बच्चों को डैक्स कंप्यूटर इंटर के दोनों बोर्ड मैं उच्च नंबर लाने वाले विद्यार्थी को लैपटॉप तथा द्वितीय तृतीय स्थान पाने वालों को स्मार्टफोन तथा इसी प्रकार उच्च शिक्षा में भी स्मार्टफोन दिए जाएंगे। यह कार्यक्रम 28 जुलाई रविवार चित्रकूट मसानी पर दोपहर 1 बजे से आयोजित किया जाएगा।

 

बैठक में प्रमुख रूप से संस्थान अध्यक्ष पंडित सोहनलाल शर्मा पी पी शर्मा मुकटमणि शर्मा अनुराग पाठक ललित स्वामी दिलीप पांडे इं. जयप्रकाश मैथिल इं. दिनेश मैथिल डॉ. जमुना शर्मा मालती भार्गव डॉ सीमा मिश्रा श्याम गोसाई अनिल कौशिक रोहित सर्राफ भगवान साहू डॉ. उमा शर्मा श्यामा चरण गोस्वामी आलोक नागर पप्पू गौतम आदि मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]