
बोलेरो की चपेट से होमगार्ड समेत दो की मौत
मथुरा। बलदेव में रविवार शाम छह बजे बलदेव-सादाबाद रोड पर कोल्ड स्टोर के निकट बोलेरो की चपेट में आकर बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। थानाध्यक्ष नरेंद्र यादव ने बताया बोलेरो सादाबाद की ओर से आ रही थी। बलदेव की ओर से सादाबाद की ओर बाइक जा रही थी। हादसे में बाइक सवार शिव कुमार (3५) व वीसा (34) निवासी गांव विरौना थाना बलदेव गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक शिव कुमार मथुरा में होमगार्ड था। वह ट्रैफिक पुलिस में डॺूटी कर रहा था। बोलेरो को पकड़ लिया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।