
एसएससी ने गोविंद नगर थाने का किया निरीक्षण
मथुरा ।एसएसपी अभिषेक यादव ने थाना गोविंद नगर का किया निरीक्षण पुलिस प्रवक्ता ने बताया आज अचानक मथुरा के एसएसपी अभिषेक यादव थाना गोविंद नगर पहुंचे और साथ में सीओ सिटी अभिषेक तिवारी भी साथ थे एसएसपी ने थाना गोविंद नगर में महत्वपूर्ण अभिलेखों के रखरखाव महिला हेल्प डेस्क मालखाना शस्त्रागार हवालात और बैरक का निरीक्षण किया थाने में बने पुलिस बल के बैरक का भी निरीक्षण किया और पुलिस मेस के खाने को चख कर जांच की एवम लंबित बाहन के त्वरित निस्तारण और आगामी नगर निगम चुनाव के दृष्टिगत की गई तैयारियों की समीक्षा भी की निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों को महिला शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेने वा त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने दी जानकारी