ट्राली बैग में मिला युवती का शव

 

मथुरा। कस्वा राया के मथुरा मार्ग पर यमुना एक्सप्रेस वे के समीप कृषि अनुसंधान केंद्र के पास एक लाल रंग के ट्राली बैग में पॉलिथीन में पैक अज्ञात युवती का शव मिला है जिसे देखकर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया । सूटकेस में लाश मिलने की खबर क्षेत्रीय पुलिस ने अपने उच्च अधिकारियों को दी है। लाश की फोटो जिले के सभी थानों के साथ-साथ आसपास के जिलों में भी भेजी जा रही है।

थाना प्रभारी ओमहरि वाजपेयी ने बताया कि उक्त युवती की उम्र 21-22 के करीब है रंग गोरा लम्बे काले बाल जिसने सलेटी कलर की टी-शर्ट पर लेजी डेज लिखा हुआ है नीले कलर की सफेद रंग की पत्तीदार प्लाजो पहना हुए है। इसके अलावा बाएं हाथ पर लाल कलावा काला धागा लाल सफेद बैगनी रंग की साड़ी पैरो के नाखूनों पर हरे रंग की नेल पेंट लगी हुई है तथा चेहरे पर खून के निशान बने हुए है। कयास लगाये जा रहे है युवती की हत्या कर उसके शव को सूटकेस में रखकर यहा फेंक गए है। लावारिश मिले बैग की सूचना लोगो ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने ट्राली सूटकेस को खोलकर देखा तो उसमें युवती का शव देखकर क्षेत्र में हडकंप मच गया।

सूत्रों के अनुसार युवती के सीने में गोली मारकर हत्या की गई है। उसके शरीर मे कई जगह चोटों के निशान मिले हैं। सूचना पर सीओ महावन आलोक सिंह मौके पर पहुंचे। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई है। सीओ ने बताया कि युवती की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि पुलिस की कई टीमें मृतक युवती की शिनाख्त और हत्यारों को पकड़ने के लिये लगायी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]