अधिक से अधिक किसानों को जोड़ा जाए: डीएम

 

 

मथुरा ।गवर्निग बोर्ड बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। प्रधानामंत्री फसल बीमा योजना, सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना तथा प्रमोशन ऑफ एग्रिकल्चर मैकेनाइजेशन (इनसीटू) योजना आदि पर संबंधित अधिकारी तथा बीमा कम्पनी के पदाधिकारियों से वार्ता की।

जिलाधिकारी ने डीडी एग्री कल्चर को कृषि एवं एलाइड विभागों की योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने तथा पूर्ण योजनाओं के सत्यापन आदि की कार्रवाई निर्देशानुसार टीम गठित कर कराने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा में निर्देश दिये कि अधिक से अधिक किसानों को जोड़ा जाये और उन्हें बीमा योजना से लाभान्वित किया जाये। डीडी कृषि ने बताया कि रबी की फसलों के बीमा के लिए 31 दिसम्बर तक बीमा कराने की तिथि निर्धारित है।

श्री खरे ने निर्देश दिये कि प्रचार-प्रसार के माध्यम से फसल बीमा योजना को लोगों तक पहुॅचाया जाये, जो किसान इस योजना से न जुड़े हों उनको उक्त योजना से जोड़ा जाये। जिस पर डीडी कृषि ने बताया कि विभिन्न ग्रामों में चैपाल के माध्यम से उक्त योजनाओं का प्रचार प्रसार कराया जाता है तथा प्रचार वाहन गांव गांव जाकर प्रचार करता है एवं विभाग द्वारा रैली के माध्यम से भी जागरूक किया जाता हैं। बीमा कम्पनी के पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि वे अपने कार्यालय में प्रातः 10 से 12 बजे तक उपस्थित रहेंगे तथा सभी किसानों के बीमा संबंधी शिकायतों का निस्तारण करायेंगे। बीमा पदाधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर समस्त तहसीलों में उपस्थित रहेंगे। बीमा कम्पनी समस्त बीज गोदामों में बाॅल पेंटिंग के माध्यम से बीमा की शर्तें एवं सभी प्रकार के क्लेम चार्ट एवं पदाधिकारियों के नम्बरों को प्रदर्शित करेंगे।

बैैठक में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना में वर्ष-2021-22 में आवंटित भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की समीक्षा की गई। वर्ष-2022-23 के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि किसानों को प्राकृतिक खेती, गौ आधारित खेती, जैविक खेती आदि करने के लिए प्रोत्साहित किया जाये। उन्होंने यमुना के किनारे आने वाले ग्रामों को विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिये। सरकार द्वारा लोगों को खेती, प्लांटेशन, सीड, मुर्गी पालन, बकरी पालन आदि के लिए दी जा रही सब्सिडी से अधिकाधिक लाभार्थियों को लाभ दिलायें।

नये नये अग्रणी किसानों को जोड़ा जाये तथा उन्हें विभिन्न कार्यक्रमों सम्मानित किया जाये। अग्रणी किसानों का प्रयोग सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार, पराली प्रबंधन आदि के संबंध में किया जाये। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना तथा प्रमोशन ऑफ एग्रिकल्चर मैकेनाइजेशन (इनसीटू) योजना के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कृषि उपकरणों का वितरण मा0 जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाये और योजना का लाभ प्राप्त करने वालों की सूची प्रथम आओ-प्रथम पाओ के आधार पर बनायी जाये। उन्होंने स्माॅल गोदाम योजना से अधिकाधिक लोगों को जोड़ने के लिए निर्देश दिये। वर्ष-2023 को बाजरा (मिलेट) वर्ष के रूप में मनाया जायेगा, जिसके लिए जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय मिलेट महोत्सव एवं मेलाओं का आयोजन कराने, रोड़ शो कराने तथा विभिन्न जागरूकता अभियान कराने के निर्देश दिये। अवैध बीज गोदामों पर छापेमारी तथा प्राईवेट कृषि संबंधी केमीकल एवं दवाइयें विक्रेताओं के गोदाम व दुकानों पर छापेमारी करें और आवश्यकतानुसार कार्यवाही अमल में लायें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]