हिंदू बेटियां ऐसा न सोचे कि हमारा वाला अब्दुल आफताब नहीं हो सकता : साक्षी महाराज

 

मथुरा। शुक्रवार को धर्म नगरी वृंदावन पहुंचे. सांसद ने कहा कि श्रद्धा के 35 टुकड़े करना और उसके बाद निधि को चौथी मंजिल से फेंकने जैसी घटनाएं बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि तथाकथित सेकुलर वादी जितने लोग हैं सबको सांप सूंघ गया है. अगर अन्य जाति की किसी महिला के साथ यह होता तो विश्व के कई देश हिंदुस्तान के खिलाफ खड़े होते. उन्होंने कहा कि मैं हिंदू बहन बेटियों को सावधान करना चाहता हूं कि वह कतई नहीं सोचें कि हमारा वाला अब्दुल आफताब हो ही नहीं सकता.

पत्रकारों से रूबरू हुए सांसद साक्षी महाराज ने बताया कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि श्रद्धा के 35 टुकड़े किए गए. उसके बाद लखनऊ में निधि को चौथी मंजिल से फेंक देना. ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं रोज सुनने को मिल रही हैं. जबकि केंद्र में मोदी की सरकार है. लोगों को व्याक्रांत होना चाहिए उसके बाद भी लोग हिमाकत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को बहुत सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है. दोषियों को ऐसा दंड देना चाहिए ताकि फिर कोई मनचला इस प्रकार की हिमाकत न कर सके.

हिंदू बहन बेटियों को लेकर सांसद साक्षी महाराज ने कही ये बातें..

वहीं, विपक्ष पर बोलते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि तथाकथित सेकुलर वादी जितने लोग हैं. सबको सांप सूंघ गया है. श्रद्धा के 35 टुकड़े हो गए. अगर अन्य जाति की किसी महिला के साथ यह हुआ होता तो विश्व के सैकड़ों देश हिंदुस्तान के खिलाफ खड़े हो गए होते. परंतु श्रद्धा के 35 टुकड़े हुए तो सबको सांप सूंघ गया है. इस मामले राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और केजरीवाल कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. यह तथाकथित सेकुलर वादी लोग हैं. जो केवल फूट डालो राजनीति करो. वोटों की राजनीति करने वाले लोग हैं. इनका देश से धर्म से कोई रिश्ता नहीं है.

हिंदू बहन बेटियों को संदेश

साक्षी महाराज ने कहा कि मैं हिंदू बहनों को सावधान करता ही रहता हूं. एक बार फिर मैं सावधान करना चाहूंगा वह यह कतई नहीं सोचें हमारा वाला तो अब्दुल है. वह आफताब हो ही नहीं सकता. सावधान रहने की जरूरत है.राहुल गांधी के बयान पर बोले साक्षी महाराज

राहुल गांधी के बयान पर बोलते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि कांग्रेस ने इस देश को तोड़ने का काम किया है. मोदी के भय से आक्रांत होकर के राहुल जी जोड़ने की बात कर रहे हैं. लेकिन वह अपने गिरेबान पर तो झांककर देख लेते और मुझे लगता है उसी संदर्भ में वीर सावरकर पर उनका बयान है. जिस प्रकार की उनकी छोटी सोच है. हम उसकी निंदा करते हैं. योगी जी हो या मोदी जी हो या भारतीय जनता पार्टी यह राष्ट्र की राजनीति करते हैं परिवार की नही ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]