बदमाशों ने दी पुलिस को खुली चुनौती, नकदी और आभूषण सहित लाइसेंसी बंदूक चोरी

 

दो अलग अलग घटनाओं में 25 लाख के आभूषण और 11 लाख नगदी चोर

 

गोवर्धन । बदमाशों ने सकरवा में लाखों रुपए की नकदी, आभूषण सहित लाइसेंसी बंदूक चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दी है। बेखौफ बदमाशों ने अलग अलग दो मकानों को निशाना बनाया और आसानी गए। से फरार हो गए। हालांकि पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी है।जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार की रात अज्ञात बदमाशों ने सकरवा गांव में मुकुट बिहारी शर्मा और ओमप्रकाश सैनी के मकान पर धावा बोलकर करीब 20 लाख रुपए के आभूषण, 10 लाख नकदी सहित लाइसेंसी बंदूक चोरी के फरार हो गए। मुकुट बिहारी शर्मा ने बताया कि बीती रात परिवार में लोग घर में सो रहे थे, अज्ञात बदमाश मकान का जंगला तोड़ कर घर में घुसे थे। अलमारी के ताले तोड़ कर 20 लाख रुपए और 10 लाख की नगदी, लाइसेंसी बंदूक चोरी कर फरार हो हजार नकदी और आभूषण चोरी कर ले गए एक ही रात में अलग अलग दो मकानों में चोरी की वारदात से ग्रामीण दहशत में हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक ओमहरि बाजपेयी, सीओ राम मोहन शर्मा व फॉरेंसिक टीम समेत दर्जन भर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट साक्ष्य लिए।अनाज मंडी में हुई चोरी का नहीं हुआ खुलासा विगत छह माह पहले अनाज मंडी की दुकानों में हुई 35 लाख रुपए चोरी की वारदात का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई, कि बृहस्पतिवार की रात अज्ञात बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं हैं। इससे क्षेत्र के लोग दहशत में हैं।

ओमप्रकाश सैनी के मकान से 95 छह टीमें बदमाशों की तलाश में जुटीं बदमाशों ने सकरवा में चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा कर रख दी है। एस एस पी शैलेश कुमार पांडेय ने चोरी का खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गोवर्धन थाना पुलिस के आलावा स्वाट, एस ओ जी, सर्वलांस, डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीमें लगाई है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक एस ओ जी, सर्वलांस टीम थाने में इधर उधर बगले झांकते नजर आए। सकरवा में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर संबंधित को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस टीम बनाई गई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]