
सड़क हादसे में दो लोगाें की जिंदा जलकर मौत
मथुरा। यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे में दो लोगाें की जिंदा जलकर मौत हो गई है। हादसे के बाद स्विफ्ट डिजायर कार में आग लगने से आगे की सीट पर बैठे दिल्ली निवासी दो लोग जिंदा जल गए। बताया जाता है कि यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 60 पर सोमवार सुबह नोएडा से आगरा की ओर आ रही स्विफ्ट डिजायर कार नौहझील थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के पास पहुंची थी कि तभी एक्सप्रेस वे पर पलटे पड़े ट्रोला से टकरा गई। इससे कार में आग लग गई। घटना के दौरान एक्सप्रेस वे पर नोएडा से आगरा की ओर आने वाला ट्रैफिक थम गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और घटना की जानकारी तत्काल फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। हादसे में कार में आगे की सीट पर बैठे दो व्यक्ति जिंदा जल गए। दर्दनाक हादसे में कार सवार दोनों लोगों की जलकर मौत हो गई। कार सवारों की पहचान पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर की है। पुलिस ने बताया कि मरने वाले वेस्ट करावल नगर ईस्ट दिल्ली के निवासी लाला और सोनू कुमार हैं। उनके स्वजन को सूचना दे दी गई। घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही एक्सप्रेस वे पर हादसे में क्षतिग्रस्त हुए ट्रोला और कार को साइड से हटवाकर रोड को सुचारू कराया।