कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव को लेकर बैठक की आयोजित

 

मथुरा। कांग्रेस कमेटी कार्यालय सेठपाड़ा मथुरा पर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा मथुरा जनपद के सन्निकट नगर निगम, नगर परिषद, न्याय पंचायतों के चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए एक अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि आने वाले मथुरा नगर निगम, जनपद के नगर परिषद और तेरह न्याय पंचायतों के चुनावों में कुछ ही समय शेष रह गया है ,सभी वार्डों में प्रत्याशियों का चयन और प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाने के लिए कांग्रेस के प्रति निष्ठावान और संगठन के तेज तर्रार कांग्रेस जनों में से प्रभारियों की नियुक्ति की जानी है और जो भी प्रभारी बनाए जाएंगे, उनकी जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।

चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि मथुरा जनपद की सभी नगर पंचायतों पर तथा नगर परिषद एवं नगर निगम में ऐसे प्रत्याशियों का चयन किया जाना है, जो कांग्रेस के कार्यकर्ता हो, कांग्रेस के प्रति निष्ठावान हो और जिनका अपने वार्डो में वजूद हो पहचान हो और जो कार्य करने में सक्षम तथा जनता के मुद्दों को उठाने में तत्पर रहते हो।

अध्यक्ष ने कहा कि हमें ऐसे प्रत्याशियों का चयन करना है जो कांग्रेस के प्रति निष्ठावान हो हमें ऐसे प्रत्याशी नहीं चाहिए जो केवल जिताऊ हो लेकिन पार्टी के प्रति निष्ठावान ना हो, चुनकर के पार्टी के कार्यालय में समय समय पर आकर पार्टी के जनता से कीये हूए वाँदों की आवाज सदन के पटल पर उठा सकें, उन्होंने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आप निश्चित जाने की टिकट में बंदरबांट किसी भी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी, जो कांग्रेस के जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता हैं चुनाव लड़ने में सक्षम हैं और जनता से जुड़े हुए हैं ऐसे लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, हम सभी कांग्रेस जन एकजुट होकर नगर निगम,परिषद , नगर पंचायतों के कार्यकाल को दृष्टिगत रखते हुए जनता के बीच जाकर जनता की बात उठाने का प्रयास करेंगे ,और जन-जन के पास कांग्रेस की रीति और नीतियों को लेकर जाएंगे, मुझे विश्वास है कि जनपद के कांग्रेस कार्यकर्ता बूथ स्तर पर अपने साथ कम से कम 50 – 50 यूथ लेकर इस चुनाव में उतरे और इस भ्रष्ट निकम्मी भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जनता बीच जाएं और अपने प्रत्याशियों को हर संभव विजई बनाने का प्रयास करें।प्रदेश सचिव मुकेश धनगर ने विश्वास दिलाते हुए कहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मान में कभी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष यतेंद्र मुकदम ने कहा कि युवाओं का जोश उफान पर है और भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ डट के संघर्ष करने को तैयार है सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि अपने-अपने वोर्डों और बूथों में जाकर कांग्रेस की रीती नीतियों का प्रचार करें।

कांग्रेस प्रवक्ता विनोद चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में सभी संभावित प्रत्याशियों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से कहा के अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर आम जनता की समस्याओं को उठाते हुए कांग्रेस की नीतियों का कांग्रेस की योजनाओं का प्रचार करें, वोटर लिस्ट पर ध्यान दें और अपने बूथ को मजबूत करने का प्रयास करें, तथा ऐसे प्रभारियों का चयन कराने में सहायता करें जो कांग्रेस के प्रति निष्ठावान और जवाब देंह हो।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]