
केआर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को यातायात के प्रति किया जागरूक
मथुरा। किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मथुरा की राष्ट्रीय सेवायोजना इकाई-1 और 2 तथा एन.सी.सी. के तत्वाधान में, यातायात माह के अवसर पर, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) प्रवीण कुमार अग्रवाल ने एन एस एस स्वयंसेवको तथा एन.सी.सी. कैडेटों को सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु व्यक्तिगत रूप से विभिन्न प्रकार से सजग रहने की सलाह दी तथा इसके निमित्त अपने परिजनों को भी सजग रखने को कहा।
विशेष आमंत्रित-क्षेत्राधिकारी (यातायात) श्री धर्मेंद्र चौहान जी ने भी यातायात सुरक्षा हेतु यातायात नियमो के अनुपालन के महत्ता पर बल दिया।
यातायात इंस्पेक्टर श्री शौर्य कुमार जी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना ग्रस्त व्यक्तियों को उचित चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करवाने हेतु पुरस्कार योजना के बारे में अवगत करवाया।
यातायात उप निरीक्षक श्री अश्विनी कुमार जी ने रोचक रूप से “यातायात” एवं “हेलमेट” जैसे जन-प्रचलित शब्दों के द्वारा यातायात सुरक्षा को रेखांकित किया।
पुलिस आरक्षी श्री सतीश ने वाहनों में उपलब्ध विभिन्न सुरक्षा उपायों जैसे सीट बेल्ट, हेलमेट द्वारा सड़क- सुरक्षा पर प्रकाश डाला।
तदुपरांत महाविद्यालय में आयोजित यातायात संबंधी निबंध लेखन, क्विज, पोस्टर/चित्रकला प्रतियोगिता में विजयी रहे छात्र – छात्राओं- प्रियंका माहौर, तुषार वर्मा, मेघा दुबे, रानी कुमारी, साधना, काजल पचौरी, कार्तिकेय बंसल, दीक्षा शर्मा- को प्राचार्य महोदय एवं यातायात क्षेत्राधिकारी महोदय कर कमलों द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किये गए।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर (डॉ) राजेश अग्रवाल ने किया तथा कार्यक्रम की समग्र व्यवस्था राष्ट्रीय सेवायोजना (एन.एस.एस.) कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अशोक कौशिक वं डॉ. नवीन अग्रवाल, एन.सी.सी. अधिकारी डॉ . (लेफ़्टिनेंट) कपिल कौशिक ने संभाली।
डॉ राजेश गौतम, डॉ. उमेश शर्मा, डॉ राजेश सारस्वत, डॉ अजय उपाध्याय, डॉ रामदत्त मिश्रा,डॉ ममता रानी कौशिक, डॉ विजय आनंद, डॉ निशांत श्रीवस्तव एवं डॉ हिमांशु तिवारी ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का अभिनंदन एवं स्वागत किया तथ कार्यक्रम में अनुशासन एवं
संगठन बनाये रखने में विशेष सहयोग दिया।
कृष्णा चौधरी, सौरभ, अंजलि, मुस्कान,भावना,लवकुश, राज चौधरी, श्यामा जना यादव, हर्षित,प्रिया, वाशी मिश्र,सिद्धांत, केशव भारद्वाज, संगीता तोमर,गुंजन चौरसिया,तुषार वर्मा,ऋषभ कौशिक, मुस्कान सोनी, तरुण पाल एवं, शालू यादव, आदि स्वयंसेवको ने विशिष्ट योगदान दिया।