
फूड विभाग के नये सहायक आयुक्त धीरेन्द्र ने संभाली जिम्मेदारी
मथुरा । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के नवागत सहायक आयुक्त धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने शनिवार को विधि विधान से चार्ज ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व उन्होंने डीएम एवं अन्य अधिकारियों से मुलाकात की। अधीनस्थों से परिचय प्राप्त किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों एवं स्टाफ ने उनका स्वागत किया। वहीं सहायक आयुक्त डा. गौरी शंकर का हमीरपुर के लिए कार्यमुक्त हो गए हैं।सहारनपुर से आए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्ञान पाल सिंह गौतम बुद्ध नगर से आए खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम नरेश ने चार्ज ले लिया है। वहीं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिव प्रताप तिवारी कौशांबी एसएस निरंजन वाराणसी देवराज सिंह भदोही के लिए कार्यमुक्त हो गए हैं। बता दें शासन ने काफी संख्या में अधिकारियों के स्थानान्तरण किए हैं।