कृष्णा नगर विद्युत उपकेंद्र से प्रदेश के सभी डिस्कॉम्स की ऊर्जा मंत्री ने रात्रि समीक्षा की

 

मथुरा। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पंडित श्रीकान्त शर्मा ने शुक्रवार रात 11 बजे मथुरा के कृष्णा नगर विद्युत उपकेंद्र से प्रदेश के सभी डिस्कॉम्स की रात्रि समीक्षा की। इसमें चेयरमैन, एमडी यूपीपीसीएल, सभी डिस्कॉम्स के एमडी, चीफ इंजीनियर, एसई स्तर के सभी अधिकारी विद्युत उपकेन्द्रों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़े।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि लगातार 24,000 MW से अधिक की रिकॉर्ड मांग के बीच निर्बाध आपूर्ति के लिए लोड असेसमेंट व लोड बैलेंसिंग के कार्य लगातार हों और निर्बाध आपूर्ति में आने वाले फॉल्ट तत्काल दूर हों यह डिस्कॉम्स के MD सुनिश्चित करें। यूपीपीसीएल अध्यक्ष इसकी लगातार निगरानी करें।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उपभोक्ता रात को चैन से सोये, इसकी पूरी तैयारियां दिन में करें। गांव में एक जगह फॉल्ट हो तो पूरे फीडर को बंद न करें। शहरों में अंडरग्राउंड केबलिंग वाले क्षेत्रों में पर्याप्त फॉल्ट लोकेटर हों। ओवरलोडेड सब स्टेशनों को जोड़कर लोड बाँटे। गांव व शहर में फॉल्ट तत्काल दूर हों।

उन्होंने कहा कि कोविड 19 के कारण अपग्रेडेशन कार्य प्रभावित हुए हैं लेकिन उनमें तेजी लाकर उपभोक्ताओं को राहत दें। उत्तर प्रदेश पावर सरप्लस स्टेट है। फीडर तक पर्याप्त बिजली जा रही है। मांग के अनुसार ट्रांसफार्मर व केबल का प्रयोग कर निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें। दूर हों।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]