
समाज को कुरीतियों से दूर करें: मुकेश
मथुरा। ब्रजमण्डल क्षत्रिय राजपूत सभा के तत्वाधान मैं जसावत घर का सम्मेलन परिक्रमा मार्ग आन्योर मैं हुआ जिसमें मुख्य अतिथि ब्रजमण्डल क्षत्रिय राजपूत सभा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मुकेश सिंह सिकरवार जी रहे सम्मेलन मैं ठाकुर जगदीश वि ख़ुशीराम व समस्त सरदारी ने मुख्य अतिथि का 51 किलो की माला व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया व सभी को पटुका वि साफ़ा बांध सभी सरदारी का स्वागत किया गया तत्पश्चात् मुख्य अतिथि श्री सिकरवार जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज समाज मैं जो कुरीतियाँ फैली हैं उन्हें ख़त्म कर एक नये स्वच्छ समाज का निर्माण करना अति आवश्यक है क्षत्रिय समाज को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा व अपनी लड़ाइयाँ लड़नी होंगी श्री सिकरवार जी ने कहा की आरक्षण की लड़ाई को सभा सदैव लड़ेगी और जातिगत आरक्षण को ख़त्म करके ही रहेगी आज क्षत्रियों पर बहुत अन्याय होते हैं जबकि क्षत्रियों ने ही अपनी रियासतें रजवाड़े दान कर लोकतंत्र को लाया था और क्षत्रिय को आरक्षण की ज़ंजीर से बांध दिया गया आज झूठें एस सी एस टी के मामलों मैं फंशा कर जेल भेज दिया जाता है सभा जातिगत आरक्षण वि एस सी एस टी को ख़त्म करने के लिए हमेशा संघर्ष करेगी