
टावर से बैट्री चुराने वाले गैंग के आठ सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
13 मोबाईल टावर बैटरी, 2 मोबाइल टावर रेक्टीफायर, 6 फीडर केबिल सहित कार बरामद
मथुरा। बलदेव थाना पुलिस ने टावर से बैट्री चुराने वाले गैंग के सक्रिय आठ सदस्यों को यमुना एक्सप्रेस-वे के दौलतपुर अंडरपास के पास से एक तमंचा,एक कारतूस, 13 मोबाईल टावर बैटरी, 2 मोबाइल टावर रेक्टीफायर, 6 फीडर केबिल व एक बैगनआर कार सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपित मोबाइल टावरों से बेट्री एवं रेक्टीफायर, केबिल चुराते थे। जिन्होंने तीन दिन पहले गांव गढसौली में एक मोबाइल कंपनी टावर से कुछ दिन पहले तीन बैटरी,एक रेक्टिफायर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। बलदेव पुलिस को जानकारी मिली कि दौलतपुर अंडरपास के समीप कुछ चोर घटाना को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। बलदेव पुलिस, सर्विलांस एवं स्वाट टीम संयुक्त रुप से एकत्रित होकर दौलतपुर अंडरपास के समीप घेराबंदी कर राजा गढ़ी निवासी कन्हैया, मोहन लाल, भरतिया निवासी प्रवीन कुमार, गली अहेरियान डीग गेट निवासी पप्पू उस्मानी, ईशापुर निवासी बिजेन्द्र सिंह, गाजियाबाद निवासी शहजाद चौधरी, शहवाज मलिक पुत्र व दिल्ली निवासी मुशीर को हिरासत में लिया है। आरोपितों के पास से एक तमंचा,एक कारतूस, 13 मोबाईल टावर बैटरी, 2 मोबाइल टावर रेक्टीफायर, 6 फीडर केबिल व एक बैगनआर कार बरामद की गई। थाना निरीक्षक नरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।