वृंदावन में संपन्न हुआ संत समागम,विशेष मुद्दों पर हुई चर्चा

 

 

मथुरा। वृन्दावन में विश्व हिन्दू परिषद ब्रज प्रान्त द्वारा संत समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी और ब्रज के संत इस कार्यक्रम में शामिल हुए वही सनातन को लेकर ये आयोजन किया गया जिसमे समरसता लव जिहाद और ऐकरूपता पर चर्चा हुई और हिन्दू मंदिरो को कैसे मुक्त कराया जाये सभी संतो ने अपनी वाणी से उत्साह पैदा किया और बताया कि विधार्मिओ से कैसे छुटकारा पाना है उस पर भी चर्चा की गई वही श्री ज्ञाननंद मनीषी ने बताया कि सनातन की गंभीर चुनौती सामने आ रही है सनातन और संत समाज एक होकर के सनातन को बचाएं महासचिव चम्पत राय ने अपने उदबोधन में कहा कि 22 जनवरी के कार्यक्रम में 1500 कार्यकर्ताओ ने समय लिया कि क्या होगा 22 जनवरी को इस पर काफ़ी चर्चा हुई जिस तल पर रामलला विराजमान है ग्राउंड फ्लोर है

अभी 18 मंदिर और बनेंगे निषाद और शबरी माता का भी मंदिर बनाया जा रहा है जताऊ की भी स्थापना की गई है. भारत सरकार ने सिर्फ 1 रुपये का नोट दिया है और सारा धन जनता ने दिया है विदेशी ने मंदिर तोड़ा था इसलिए हमारे इज़्ज़त का सवाल था इसलिए ये मंदिर बना इसमें किसी विदेशी कंपनी को कार्य नहीं दिया गया.हमारे घर की परम्परा हमारे पूर्वजो की तरह ही रहे.36 वर्षो में संतो ने अथक प्रयास का यह परिणाम है सब को मिलकर प्रयास करना होगा तभी हम सार्थक होंगे वही कार्यक्रम की अध्यता कर रहे फूल डोल महाराज ने कहा कि पूर्वजों को याद करना चाहिए जो आज संत एकत्रित हुए हैं. और यही कहना चाहेंगे अशोक सिंघल जी का महत्वपूर्ण योगदान है मुलायम का बेटा क्या बोल रहा है हमने अमित शाह को भी कहा था कि तुमको घमंड हो गया है.बक्फ बोर्ड पर बोले प्रधानमंत्री के हाथो को मजबूत नहीं किया योगी आदित्यनाथ ने कहा था बटोगे तो कटोगे इस चांडाल चौकड़ी ने खूब कोशिश किया मोदी को हराओ.मगर कामयाब नहीं हुए. अगर राम जन्मभूमि और कृष्ण जन्मभूमि की रक्षा करना है तो मोदी जी का हाथ मजबूत करो।कार्यक्रम में उपस्थित रहे चंपत राय उपाध्यक्ष (विहिप)महा सचिव, श्री राम जन्म भूमि तीर्थान्यास, दिनेशचंद्र (संरक्षक विश्व हिन्दू परिषद,कार्यक्रम अध्यक्ष फूलडोल दास महाराज,पूज्य श्री रामप्रवेश दास महाराज बारह घाट आश्रम,पूज्य मुकुन्द्र दास महाराज ब्रज प्रांत सह धर्म प्रसार प्रमुख,गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज गीता आश्रम,चंद्रमोहन दास महाराजपूज्य सनत कुमार शरण गीता सर्वेश्वर मंदिरफूलडोलदासजी महाराज चतुर संमप्रदाय अध्यक्ष ब्रजविहारी दासजी महाराज चार संमप्रदाय आश्रम गोविंदानन्द तीर्थमां ध्यानमूर्ति  पुरुषोतमाचार्य महाराज महंत रघुनाथ भवनकिशोरी शरण महाराज मिथिला कुन्ज,सोहन सोलंकी क्षेत्र संगठन मंत्री,राजेश सिंह प्रांत संगठन मंत्री, उमाकांत विभाग संगठन मंत्री आदि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]