धूमधाम से मनाई गई शिवाजी महाराज की जयंती

 

मथुरा। शिवसेना कार्यालय पर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख वन्द्रहास भारद्वाज ने शिवाजी के जीवन के बारे में चर्चा की। इस मौके पर सभी ने छत्रपति शिवाजी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उनकी बहादुरी को नमन किया। इस अवसर पर प्रमुख वन्द्रहास भारद्वाज ने उन के सेलरी वीरता पर प्रकाश डालते हुए अपने सभी शिव सैनिको को बताया। वहीं कार्यकर्ताओं ने जय भवानी हिन्दू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे अमर रहे के जय कारें लगाए।

 

इस अवसर उपप्रमुख प्रशांत तिवारी, मदन शर्मा, मुकुंद शर्मा “पंडा जी” किशोर शर्मा शिव हरिमोहन सैनी महंत जानकीदास महाराज उमेरकार पावा वसंत वचेल राजेश शर्मा वंशी शर्मा करण सारस्त बबलू दास सुरेश बचेल दीपक जगदीश प्रसाद त्रिपाठी, ठाकुर चो० देवराज सिंह, दीपक महेश्वरी भनोज उपध्याय हरेन्द ठाकुर हुकम सिहं, ची राजन सिंह प्रधान मदनपुर राज तिवारी, गोविन्द गौतम शिक्य पाठक, मारि अनमोलमतिद्वारे अन्य सभी शिव गण उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]