
विकास बाजार में नहीं खड़े होंगे आड़े तिरछे वाहन, मल्टीलेवल पार्किंग को लेकर कवायद शुरू
मथुरा । शहर के जुबली पार्क स्थित मल्टीलेवल पार्किंग का उद्घाटन होने के बाद नगर निगम के अधिकारियो ने इसे सुचारू रूप से चलाने की कवायद तेज कर दी है वह जगह-जगह जाकर लोगों को जागरूक करते हुए अपने वाहनों को पार्किंग में खड़ा करने के लिए कह रहे हैं और जो नहीं मान रहा उसके वाहनों को सीज व वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत गुरुवार दोपहर को नगर निगम के अधिशासी अभियंता एसपी मिश्र व सीटीओ शिव कुमार गौतम प्रवर्तन दल के कर्मचारियों के साथ विकास बाजार पहुंचे।
वहां पर दुकानदारों व प्राइवेट वाहन खड़े करने वाले लोगों से वाहन ना खड़ा करने के लिए कहा तो नोकझोंक शुरू हो गई काफी देर तक हंगामा हुआ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। नगर निगम के अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि अब मल्टी लेवल पार्किंग का ठेका उठ चुका है वाहन वहीं खड़े किए जाएंगे कोई भी बड़ा वाहन यहां नहीं आएगा अगर कोई वाहन खड़ा मिला तो उसको निगम की गाड़ी उठा कर ले जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि यहां बेतरतीब तरीके से ढकेल खान पान के लगाए जाते हैं उन्हें भी चेतावनी दे दी गई है और अब जो स्टाल लगेगा वह फूड जोन में ही लगेगा। इस दौरान कोतवाली में तैनात स्पेक्टर क्राइम प्रदीप कुमार चौकी इंचार्ज बंगाली घाट अनुज तिवारी व अन्य फोर्स मौजूद रहा।